सिर्फ उम्र का फासला ही नहीं, इन कमियों के चलते भी टूटा था Saif Ali Khan और Amrita Singh का रिश्ता!
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce Reason: शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
![सिर्फ उम्र का फासला ही नहीं, इन कमियों के चलते भी टूटा था Saif Ali Khan और Amrita Singh का रिश्ता! Saif Ali Khan and Amrita Singh marriage broke up due to this reasons सिर्फ उम्र का फासला ही नहीं, इन कमियों के चलते भी टूटा था Saif Ali Khan और Amrita Singh का रिश्ता!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/18/2bfa4a888544c25f92ea9acf7b069df81660791711042145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. इनकी शादी से लेकर तलाक तक की खूब चर्चा हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में घरवालों की मर्जी के बिना ही शादी कर ली थी. शादी के समय सैफ ने जहां फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था वहीं, तब अमृता सिंह इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. एक और वजह थी जिसके चलते सैफ और अमृता की शादी चर्चाओं में आई थी और वो वजह थी सैफ का उम्र में अमृता से 12 साल छोटा होना.
बहरहाल, इस शादी से सैफ और अमृता दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के माता-पिता बने थे. हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ और अमृता के बीच का एज गैप ही इनके रिश्ते में आड़े आ गया था जिसके चलते यह दोनों तालमेल नहीं बैठा पाए थे. हालांकि, अमृता से तलाक के बाद एक बार एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि वे एक लाइफ पार्टनर में क्या खूबियां देखते हैं.
सैफ ने कहा था कि, लाइफ पार्टनर ना सिर्फ आपसे उम्र में कम होना चाहिए बल्कि, वो सुंदर होने के साथ-साथ हंसमुख और नॉन जजमेंटल होना चाहिए. बता दें कि लगभग यही सब क्वालिटीज करीना कपूर (Kareena Kapoor) के अन्दर हैं. साल 2012 में सैफ ने करीना से दूसरी शादी कर ली थी.
पिता डांटते तो पड़ोसी के घर पर करते थे लिखने की प्रैक्टिस, स्ट्रगल के दौर में मैकेनिक थे Gulzar!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)