शादी के बाद फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देना चाहते थे सैफ-करीना, Sara Ali Khan के कारण ऐसे बदला फैसला!
Kareena Kapoor Sara Ali Khan Bonding: सैफ अली खान और करीना कपूर ने तय कर लिया था कि शादी के बाद वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देंगे.
![शादी के बाद फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देना चाहते थे सैफ-करीना, Sara Ali Khan के कारण ऐसे बदला फैसला! Saif Ali Khan and Kareena Kapoor changed their decision due to Sara Ali Khan शादी के बाद फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देना चाहते थे सैफ-करीना, Sara Ali Khan के कारण ऐसे बदला फैसला!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/e1bf5044a2bc9adce0ae49df0c43aa141664941767797145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Marriage: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक माने जाते हैं. दोनों की लव स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग है. इनकी नजदीकियां पहली बार तब बढ़ी थीं जब ये दोनों फिल्म टशन में एक-दूसरे के अपोजिट काम कर रहे थे. तब सैफ का अमृता सिंह (Amrita Singh) से तलाक हो चुका था जबकि करीना कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) से रिश्ते टूटने की कगार पर थे. फिल्म में काम करते-करते दोनों करीब आ गए और डेटिंग करने लगे.
डेटिंग के कुछ साल गुजरने के बाद दोनों ने 2012 में शादी कर ली. इस शादी के बाद दोनों ने ही अपने फिल्मी करियर को लेकर भी एक फैसला किया था. दरअसल, दोनों ने तय कर लिया था कि शादी के बाद वो फिल्मों में किसिंग सीन नहीं देंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिर एक व्यक्ति की सलाह पर दोनों ने अपना ये फैसला बदल दिया था. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि सैफ की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं. सारा अपनी सौतेली मां करीना के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना और सैफ ने यूं ही बातों-बातों में अपनी नो किसिंग पालिसी का जिक्र सारा से कर दिया और फिर सारा ने उन्हें सलाह दी. सारा ने कहा कि आजकल की जनरेशन किसिंग वगेरह को गलत नहीं मानती है इसलिए ऐसे फैसले लेकर करियर में अड़चन पैदा करना सही डिसीजन नहीं होगा.
सैफ और करीना को सारा की ये बात ठीक लगी और दोनों अपना फैसला बदलने पर राजी हो गए. आपको बता दें कि सारा सैफ और अमृता सिंह की बेटी हैं. दोनों का 13 साल की शादी के बाद तलाक हो गया था. सारा और उनके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की कस्टडी अमृता सिंह के पास है जबकि करीना से दूसरी शादी के बाद सैफ दो बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के पिता बन चुके हैं.
यह भी पढ़ें
पवित्रा पुनिया-एजाज खान ने गुपचुप कर ली सगाई, इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस
KBC 14 को मिल गया दूसरा करोड़पति, क्या साढ़े 7 करोड़ जीत पाएंगे शाश्वत गोयल?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)