बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान व बेटे तैमूर संग बुधवार को अपने पटौदी पैलेस पहुंच गए हैं. ये स्टार फैमिली अक्टूबर तक यहीं रहेगी. करीना-सैफ के लिए उनके इस पैलेस में व्यापक तैयारियां की गई हैं. बताया जा रहा है कि सैफ और करीना अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के बाद वहां से मुंबई लौटेंगे. करीना कपूर खान इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में ये परिवार इन दिनों को खूब इंजॉय कर रहा है.


हालांकि अपको बता दें कि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों विवादों में छाई हुई हैं. ड्रग्स केस में सारा को एनसीबी ने समन भेजा है और इस मामले में कल सारा के पूछताछ होने वाली है. जहां सैफ करीना और तैमूर के साथ छुट्टियां मनाने पटौदी पैलेस पहुंच गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ गोवा में मां अमृता से साथ वैकेशन इंजॉय करने गई सारा को बीच में ही मुंबई वापस आना पड़ा. सारा कल मुंबई पहुंच चुकी हैं.





बता दें कि करीना कपूर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में अभिनय कर रही हैं. इसकी शूटिंग देश-विदेश के लगभग सौ स्थानों पर हो चुकी है. बृहस्पतिवार से इसकी शूटिंग दिल्ली में होनी है. इस दौरान सैफ व करीना ने पटौदी पैलेस में ही रहने का निर्णय लिया है. करीना अपनी कार से शूटिंग स्थल पर जाएंगी. सैफ व करीना कार से बुधवार शाम पैलेस. पटौदी सैफ का पैतृक गांव है जहां उनका आलीशान महल जैसा बंगला है, अक्सर सैफ करीना यहां छुट्टियां मनाने और तमाम सेलिब्रेशन करने आते रहते हैं.





हाल ही में करीना कपूर ने अपना 40 वां जन्मदिन दो दिन पहले ही मुंबई में अपने माता पिता और पूरे परिवार के साथ मनाया. पहले ये जन्मदिन भी पटौदी पैलेस में ही मनाने की तैयारी थी लेकिन अपने माता पिता को यात्रा पर ले जाने की बजाय करीना ने उनके साथ मुंबई में ही ये जन्मदिन मनाने का फैसला आखिरी वक्त में लिया.