Bollywood Untold Story: जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे 100 रुपये उधार, जानिए वजह
Rendezvous with Simi Garewal: ये किस्सा तब का है जब अमृता और सैफ अली खान पहली बार मिले थे. तब सैफ स्ट्रगल कर रहे थे तो वही अमृता काफी सक्सेसफुल एक्टेस बन चुकी थी.
![Bollywood Untold Story: जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे 100 रुपये उधार, जानिए वजह Saif Ali Khan borrowed 100 rs from amrita singh at Rendezvous with Simi Garewal Bollywood Untold Story: जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे 100 रुपये उधार, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/27/fe5fed760ed5ae8b2cc1648967f579a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rendezvous with Simi Garewal: बॉलीवुड में जितनी प्रेम कहानियां हमने सुनी और देखी है उतनी ही दुश्मनी और ब्रेकअप भी देखें. एक जमाना था जब सैफ अली खान और अमृता सिहं के प्यार के चर्चे होते थे. उम्र में 12 साल का फासला और अलग धर्म होने के बावजूद दोनों ने शादी रचाई. लेकिन इतना अंजाम सबको पता है. आज अमृता सिंह अलग हो चुकी हैं और सैफ अली खान करीना कपूर खान के साथ हैप्पिली मैरिड हैं. लेकिन क्या आपको पता है जब पहली बार सैफ अली खान अमृता सिंह से मिले थे तो उन्होंने उनसे 100 रुपए मांगे थे.
ये किस्सा तब का है जब अमृता और सैफ अली खान पहली बार मिले थे. तब सैफ स्ट्रगल कर रहे थे तो वही अमृता काफी सक्सेसफुल एक्टेस बन चुकी थी. ऐ़ड शूटिंग के दौरान मिलने के बाद सैफ 2 दिन तक अमृता के घर ही रुके थे. ऐसे में जाते वक्त सैफ के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने अमृता से 100 रुपए मांगे थे. अमृता ने इस किस्से का खुलासा सिमी गरेवाल के शो में किया था. जहां सैफ भी उनके साथ पहुंचे थे. तब अमृता ने कहा था कि उन्होंने सैफ से कहा था कि वो उनकी कार भी ले जा सकते हैं. हालांकि सैफ ने अमृता की कार नहीं ली थी.
बता दें इस इंटरव्यू में दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे की खूब तारीफें की थी. इसी शो में अमृता ने खुलासा किया था कि वो केवल सैफ थे, जो उनके साथ धैर्य रखते थे. शांत रहते थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि, ‘मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि, मेरी शादी मुझसे छोटे आदमी से होगी. उनकी ये बात मेरे लिए बहुत मायने रखती थी.’ इस इंटरव्यू में सैफ ने बताया था कि, उन्हें नहीं लगता था कि, वह किसी और को वैसे समझ पाते, जैसे अमृता को समझते हैं. उन्होंने कहा था, ‘मुझे काफी स्ट्रॉन्ग्ली लगता है कि, आप बहुत कम ऐसे लोगों से मिलते हैं, जिनके साथ आपका कनेक्शन बनता है और जो आपको लिए कुछ करते हैं. मुझे नहीं लगा था कि, मैं दोबारा किसी को तलाश कर पाता, इसी वजह से मैं यहा रुक गया.’
हालांकि किस्मत में जो लिखा होता है उसे बदलना मुश्किल ही हैं. आज करीना और सैफ दोनों एक दूसरे साथ खुश हैं. सैफ 4 बच्चों के पिता बन चुके है. जिनमें से तैमूर और जहांगीर करीना के साथ सैफ के बच्चे है
Untold Story: Sunny Deol ने इस वजह से Shah Rukh Khan से सालों तक नहीं की थी बात, जानिए किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)