अमृता सिंह से तलाक के बाद इस इटालियन मॉडल के साथ जुड़ा था सैफ का नाम, जानें क्यों हुआ था ब्रेकअप?
कहते हैं कि रोज़ा, सैफ के मूड स्विंग की समस्या से परेशान हो गई थीं और यही कारण था कि उनका और सैफ का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका था.
![अमृता सिंह से तलाक के बाद इस इटालियन मॉडल के साथ जुड़ा था सैफ का नाम, जानें क्यों हुआ था ब्रेकअप? Saif Ali Khan dated this italian actress after giving divorce to Amrita Singh अमृता सिंह से तलाक के बाद इस इटालियन मॉडल के साथ जुड़ा था सैफ का नाम, जानें क्यों हुआ था ब्रेकअप?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/05/f977c4363c7a81f8e3a4eeccf3151361_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान का नाम उनकी फिल्मों के साथ ही पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुका है. सैफ की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. यह शादी पूरे 13 साल चली जिसके बाद सैफ अली खान ने 2004 में अमृता सिंह को तलाक दे दिया था. अमृता सिंह के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर की एंट्री हुई थी और साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अमृता से तलाक के बाद और करीना से शादी करने के बीच सैफ की लाइफ में कोई और भी था ?
जी हां, अमृता से तलाक के बाद सैफ की लाइफ में इटालियन मॉडल रोज़ा कैटलानो की एंट्री हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोज़ा और सैफ की पहली मुलाकात केन्या में हुई थी. रोज़ा यहां एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में आई हुई थीं. कहते हैं कि सैफ से नजदीकियां बढ़ने पर रोज़ा सैफ के पीछे-पीछे भारत आ गई थीं. बताया जाता है कि सैफ और रोज़ा का अफेयर लगभग दो सालों तक चल था लेकिन इसके बाद इनका ब्रेकअप हो गया था.
कहते हैं कि रोज़ा, सैफ के मूड स्विंग की समस्या से परेशान हो गई थीं और यही कारण था कि उनका और सैफ का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक सका था. वहीं, बताया यह भी जाता है कि भारत आने के बाद रोज़ा को यह पता चला था कि सैफ अली खान तलाकशुदा हैं और उनके दो-दो बच्चे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ से रोज़ा को कोई फाइनेंशियल सपोर्ट भी नहीं मिला था. बहरहाल, आज सैफ और करीना अपनी लाइफ में सैटल हैं और दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के पेरेंट्स बन चुके हैं.
ये भी पढ़ें: प्रभास इस वजह से नहीं कर पा रहे हैं वजन कम, 'बाहुबली' के समय बनाई थी बॉडी
लाल सिंह चड्ढा के बाद रणबीर कपूर के स्क्रीन शेयर करेंगे आमिर खान, PK के बाद अब फिर दिखेंगे साथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)