Go Goa Gone पूरी हो सके इसके लिए Saif Ali Khan ने नहीं ली थी फीस, बनाना चाहते हैं इस हॉरर कॉमेडी का सीक्वल
सैफ अली खान ने बताया है कि गो गोवा गोन एक आला किस्म की फिल्म थी. जो जॉम्बी हॉरर कॉमेडी थी. इस फिल्म को बड़ी सफलता के लिए नहीं बनाया गया बल्कि ये एक मजेदार आइडिया था जिस पर काम किया गया.
Saif Ali Khan did not charge fees for Go Goa Gone: ये बात सच है कि एक्टर किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए काफी मेहनत करता है यही कारण है कि अभिनेता फिल्म के लिए लाखों में चार्ज करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि उन्हें बिना फीस लिए ही फिल्म में काम करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ भी हो चुका है जिसका खुलासा उन्होंने सालों बाद किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने बताया है कि गो गोवा गोन (Go Goa Gone) फिल्म में उन्होनें बिना पैसे लिए काम किया था. और इस फिल्म को पूरी करने का यही एक तरीका था.
2013 में रिलीज हुई थी फिल्म
सैफ अली खान ने बताया है कि गो गोवा गोन एक आला किस्म की फिल्म थी. जो जॉम्बी हॉरर कॉमेडी थी. इस फिल्म को बड़ी सफलता के लिए नहीं बनाया गया बल्कि ये एक मजेदार आइडिया था जिस पर काम किया गया. और मुझे उसकी फीस भी नहीं मिली क्योंकि फिल्म को पूरा करने का यही एक तरीका था. वहीं उन्होंने इस फिल्म के साथ साथ अपनी हाल ही में रिलीज भूत पुलिस का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि भूत पुलिस उस फिल्म के मुकाबले ज्यादा सक्सेस थी. ऐसे में वो इस फिल्म को फ्रेंचाइजी के तौर पर आगे भी ले जाना चाहते हैं.
तैमूर के साथ देखते हैं हॉरर मूवी
अभिनेता सैफ अली खान की माने तो हॉरर में ज्यादा ताकत है लोगों तक अपनी भावनाए पहुंचाने के लिए. इसलिए हॉरर फिल्मों में ज्यादा स्कोप है. वो खुद तैमूर के साथ हॉरर फिल्म देखते हैं जिन्हें देखना तैमूर भी काफी पसंद करते हैं. सैफ अली खान की हाल ही में भूत पुलिस रिलीज हुई थी जिसमें अर्जुन कपूर भी थे. इसके अलावा अगले महीने उनकी बंटी और बबली 2 रिलीज होने वाली है जिसमें वो काफी समय के बाद रानी मुखर्जी संग नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा वो आदि पुरुष में रावण का किरदार निभाने जा रहे हैं.