Amrita Singh को छोड़ इस स्विस मॉडल के प्यार में पड़ गए थे Saif Ali Khan, छुपाई थी पहली शादी, तलाक और दो बच्चों के पिता होने की बात
Bollywood: अमृता और सैफ अलग हुए ही थे कि तभी ख़बरें आईं कि सैफ किसी विदेशी सुंदरी को डेट कर रहे हैं और वो हसीना थी इटली में जन्मीं स्विस मॉडल रोज़ा केटालानो. सैफ की रोज़ा से पहली मुलाकात केन्या में हुई बताई जाती है.

सैफ अली खान(Saif Ali Khan) जो काफी कम उम्र में प्यार में पड़े और उन्होंने करियर शुरु होने से पहले अपने से 12 साल बड़ी अमृता सिंह(Amrita Singh) से शादी कर घर बसा लिया था. एक फिल्म के सेट पर पहली बार सैफ ने अमृता को देखा, दूसरी मुलाकात में किस किया और आगे की कुछ मुलाकातों के बाद ही दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था. दोनों के दो बच्चे हुए जिनका नाम रखा गया. सारा अली खान(Sara Ali Khan) और इब्राहिम खान. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ही इस रिश्ते की नींव हिली. धीरे धीरे ये इतनी खोखली होती चली गई कि 13 सालों बाद दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए.
तलाक से पहले से ही विदेशी सुंदरी से जुड़ने लगा था नाम
वहीं दोनों का तलाक हुआ भी नहीं था लेकिन दोनों ने अलग होने की ठान ली थी. तभी ख़बरें आईं कि सैफ किसी विदेशी सुंदरी को डेट कर रहे हैं और वो हसीना थी इटली में जन्मीं स्विस मॉडल रोज़ा केटालानो. सैफ की रोज़ा से पहली मुलाकात केन्या में हुई बताई जाती है. जहां रोज़ा एक लंबे प्रोजेक्ट के लिए थीं तभी वहां सैफ किसी काम से गए तो उनकी मुलाकात रोज़ा से हुई थी. बाद में रोज़ा भारत भी आईं जहां दोनों अक्सर साथ नज़र आते. किसी पार्टी, इवेंट में दोनों साथ ही स्पॉट होते थे. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दोनों लिव इन में भी रहने लगे थे. हालांकि दोनों का रिलेशन भी ज्यादा लंबा नहीं चला और लगभग 2 साल साथ रहने के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.

वहीं मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रोज़ा ने कहा था कि वो जानती ही नहीं थीं कि सैफ शादीशुदा थे, उनका तलाक हो चुका था और वो दो बच्चों के पिता भी बन चुके थे. क्योंकि कभी सैफ ने उन्हें इस बारे में बताया ही नहीं. जब वो इंडिया आईं तब उन्हें इस बारे में पता चला था. वहीं रोज़ा से ब्रेकअप के बाद सैफ फिल्मों में बिज़ी हो गए. उन्होंने टशन फिल्म साइन की जिसमें करीना कपूर और अक्षय कुमार जैसे सितारे थे. इस फिल्म के दौरान ही सैफ करीना जैसी सुंदरी पर दिल हार बैठे.
ये भी पढ़ेंः Saif Ali Khan के साथ शादी से पहले इस एक्टर संग पवित्र बंधन में बंधना चाहती थीं Amrita Singh, फिर एक सच जानकर बदल दिया था फैसलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

