फिल्मों में अपने अंदाज और प्रोफेशनल जिंदगी में मन की मालिक मानी गईं एक्ट्रेस और सैफ अली खान की पूर्व पत्नी अमृता सिंह ने सिर्फ एक शर्त के लिए खुद से 12 साल बड़े विनोद खन्ना से प्यार की पींगें लड़ा कर क्रिकेटर रवि शास्त्री को आवाक कर दिया था. अलबत्ता इसके चलते दोनों उनका और रवि शास्त्री का ब्रेकअप तक हो गया, लेकिन अमृता के हाथ विनोद खन्ना भी नहीं आ सके. अंतत: अमृता सिंह की शादी छोटे नवाब सैफ अली खान से हुई. अमूमन फिल्मी फैंस यह जानते हैं कि अमृता की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कई अहम किरदारों ने जगह बनाई.
इनमें सबसे दिलचस्प और अनछुई कहानी सुपर स्टार विनोद खन्ना के साथ रही है. मगर हकीकत में यह कोई असल प्यार नहीं बल्कि अपने ब्यॉय फ्रेंड और क्रिकेटर रवि शास्त्री के साथ जिद में लगाई शर्त जीतने का दांव था. यह बात उन दिनों की है जब डॉयरेक्टर जेपी दत्ता ने अपनी फिल्म बंटवारा के लिए विनोद खन्ना और अमृता को लिया. इस बीच रवि शास्त्री ने सुपर स्टार विनोद खन्ना और अमृता की केमिस्ट्री पर कुछ सवाल उठा दिए. इस पर अमृता ने भी दहला मारा और कह दिया कि वह अब ऐसा करके ही मानेंगी. शूटिंग के दौरान विनोद और अमृता दोनों की एक दूसरे के करीब आ गए.
अमृता ने रवि को मजाक करते हुए बता दिया कि जल्द ही विनोद खन्ना से उनका अफेयर शुरू हो जाएगा. मगर रवि शास्त्री अमृता के साथ सीरियस रिलेशन में आना चाहते थे, लिहाजा विनोद खन्ना के साथ अमृता की नज़दीकियां उनके बर्दाश्त से बाहर हो गईं और उन्होंने ब्रेकअप कर लिया. इधर, अमृता ने भी विनोद खन्ना से नजदीकी बढ़ाने की जुगत लड़ाई, जिसकी खबर अमृता की मां को लगी तो वे 12 साल बड़े अभिनेता के साथ रिश्ते पर भड़क उठीं. उन्होंने अमृता से फिल्म पूरी होते ही विनोद खन्ना से दूर हो जाने का अल्टीमेटम दे डाला.
वहीं विनोद खन्ना खुद इसे सही नहीं मानते हुए पीछे हट गए. शूटिंग खत्म होते ही अमृता सिंह और विनोद खन्ना का शर्त के लिए शुरू हुए रिश्ते का अंत हो गया. इस बीच रवि शास्त्री अपने क्रिकेट करियर में मशरूफ हो चुके थे. वहीं अमृता खुद नवाब खान सैफ के प्यार में पड़ गईं और फाइनली दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया. दोनों की दो संतानें सारा और इब्राहिम हुए. इसके बाद अमृता का रिश्ता सैफ के साथ भी टूट गया और सैफ खुद से दस साल छोटी करीना कपूर से रिश्ता जोड़ बैठे.
यह भी पढ़ेंः
Janhvi Kapoor से लेकर Alia Bhatt तक, इन 5 एक्ट्रेस से सीखें स्ट्रैप ड्रेसेज़ को स्टाइल करना