Saif Ali Khan ने बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह, बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर कही थी ये बात
Saif Ali Khan- Amrita Singh: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह ने साल 1991 में शादी की थी. लेकिन साल 2004 में दोनों के तलाक ने हर किसी को हैरान कर दिया था.
![Saif Ali Khan ने बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह, बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर कही थी ये बात Saif Ali Khan had told the reason for separation from Amrita Singh had said this by taking the name of daughter Sara Ali Khan Saif Ali Khan ने बताई थी Amrita Singh से अलग होने की वजह, बेटी Sara Ali Khan का नाम लेकर कही थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/56cc6f8ecb98867f14863a84b3a70f56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan- Amrita Singh: बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने परिवार और समाज की परवाह किए बिना साल 1991 में 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ शादी की थी. जब दोनों पहली बार मिले थे. उस वक्त तक अमृता (Amrita Singh) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी थीं और सैफ (Saif Ali Khan) इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, अमृता उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं लेकिन दोनों ने किसी चीज़ की परवाह किए बिना शादी कर ली. लेकिन 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया. एक बार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक को लेकर बात की थी.
View this post on Instagram
इंटरव्यू में जब सैफ अली खान से पूछा गया था कि, 'आप तलाक के मुश्किल दौर से गुज़र चुके थे. आपने इस बारे में बच्चों को कैसे बताया. आपके दिमाग में क्या ये एक बोझ था?' इस पर सैफ ने कहा था, 'वाकई, ये सबसे भयानक चीज है. आज भी मुझे लगता है कि काश सब अलग होता. ये किसी भी हाल में ठीक नहीं था. मेरे लिए अमृता से अलग होने का फैसला मुश्किल था. उस रिश्ते में मैंने शांति तलाशने की काफी कोशिश की थी'.
View this post on Instagram
सैफ अली खान ने आगे कहा था, 'शादी के वक्त मैं सिर्फ 20 साल का था. मैंने कभी अमृता से अलग होने के बारे में नहीं सोचा था. माता-पिता होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. ये ठीक नहीं है कि कोई बच्चा घर के सुख से अछूता रह जाए. ये आसान नहीं था. मगर आपको कई बार घर की शांति के लिए इस तरह के फैसले करने होते हैं. मैं सारा और इब्राहिम के लिए अच्छा घर चाहता था. इसी वजह से मैंने तलाक का फैसला किया था'.
यह भी पढ़ेंः
जब मांग में सिंदूर भरकर Neetu Singh और Rishi Kapoor की शादी में पहुंची थीं Rekha
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)