Saif Ali Khan-Amrita Singh Bonding: Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने लिखा था Amrita Singh को एक लैटर, जानिए क्या लिखा था उसमें?
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: शादी के समय अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) महज 21 साल के थे और बॉलीवुड में न्यूकमर थे.
![Saif Ali Khan-Amrita Singh Bonding: Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने लिखा था Amrita Singh को एक लैटर, जानिए क्या लिखा था उसमें? Saif Ali Khan has written a letter to Amrita Singh before marrying Kareena Kapoor Saif Ali Khan-Amrita Singh Bonding: Kareena Kapoor से शादी करने से पहले Saif Ali Khan ने लिखा था Amrita Singh को एक लैटर, जानिए क्या लिखा था उसमें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/02/e56229277d0430631624808721d43bf9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saif Ali Khan-Amrita Singh Divorce: बात आज अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की, जिनकी जोड़ी की एक समय इंडस्ट्री में खासी चर्चा होती थी. आपको बता दें कि अमृता सिंह, सैफ अली खान की पहली वाइफ रह चुकी हैं. इन दोनों स्टार्स की शादी साल 1991 में हुई थी. शादी से इन्हें दो बच्चे सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) हुए थे. आपको बता दें कि शादी के समय सैफ महज 21 साल के थे और बॉलीवुड में न्यूकमर थे. वहीं, अमृता सिंह 33 साल की थीं और उनका नाम इंडस्ट्री की चोटी की स्टार्स में शुमार था. बहरहाल, बीतते समय के साथ इनकी लाइफ में भी बड़े उतार-चढ़ाव आए और साल 2004 में इनके रास्ते हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो गए.
अमृता से तलाक लेने के कुछ सालों बाद सैफ अली खान की लाइफ में एक्ट्रेस करीना कपूर खान की एंट्री हुई और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि करीना से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह को एक लैटर लिखा था. बताया जाता है कि इस लैटर को अमृता सिंह को भेजने से पहले खुद करीना ने भी पढ़ा था. लैटर में सैफ ने अमृता को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी थीं. साथ ही करीना से होने वाली अपनी शादी और उनके और अमृता के साथ बिताए गए यादगार पलों का भी जिक्र एक्टर ने अपने इस लैटर में किया था. कहा जाता है कि इस लैटर को भेजने के कुछ समय बाद ही सारा अली खान ने अपने पिता सैफ को कॉल किया था.
सैफ को कॉल करके सारा अली खान ने कहा था वे शादी में तो आ ही रहीं थीं लेकिन अब पूरे मन से आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ द्वारा भेजे गए इस लैटर का असर ये हुआ था कि अमृता सिंह ने खुद सारा अली खान को अपने पिता सैफ की शादी में जाने के लिए तैयार करके भेजा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)