महंगा घर और गाड़ी ही नहीं, इन 5 एक्सपेंसिव चीजों के भी मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर
करीना कपूर और सैफ अली खान हमेशा अपनी लग्जरियस लाइफस्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. आज हम आपको कपल के उन 5 एक्सपेंसिव चीजों के बारें में बताएंगे जो उन्हें बाकियों से अलग बनाता है.
![महंगा घर और गाड़ी ही नहीं, इन 5 एक्सपेंसिव चीजों के भी मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर saif ali khan kareena kapoor 5 most expensive things couple luxurious life महंगा घर और गाड़ी ही नहीं, इन 5 एक्सपेंसिव चीजों के भी मालिक हैं सैफ अली खान और करीना कपूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/04/a72e41428a301f3382a08d3e59af6f5b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के रॉयल कपल हैं. कपल हमेशा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के चलते लाइमलाइट में रहता है. इस स्टोरी में हम आपको सैफ-करीना की पांच सबसे महंगी चीजों के बारे में बताएंगे..
पटौदी पैलेस के मालिक हैं
पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान को अपना पुश्तैनी घर विरासत में मिला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पैलेस की कीमत करीब 800 करोड़ रुपए है.
सैफ करीना के बंगले
ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के पास करीना और सैफ का लग्जरी अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग 4.2 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा स्विट्जरलैंड में भी उनका एक बंगला है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए है.
बैग्स की शौकीन करीना
करीना को बैग्स और घड़ी का शौक है. उनके पास Bvlgari Serpenti की एक महंगी घड़ी है. उनके पास दो बर्किन बैग्स हैं, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास fendi, chanel जैसे कई बैग्स हैं.
गाड़ियों का कलेक्शन रखते हैं सैफ
सैफ को महंगी गाड़ियों का बहुत हैं. रोजरेवर से लेकर मर्सिडीज तक उनके पास कई महंगी गाड़ियां हैं.
करीना के पास डायमंड व प्लेटिनम की जूलरी
करीना के पास डायमंड जूलरी का काफी शानदार कलेक्शन है. उनके पास सैफ का दिया इंगेजमेंट रिंग के रूप में एक 5 कैरेट प्लेटिनम बैंड, जिसकी कीमत 75 लाख रुपए बताई जाती है.
यह भी पढ़ें- दोस्ती की मिसाल थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक जैसी बिमारी और एक ही तारीख को हुई दोनों की मौत भी मुकर्रर
जब ऐश्वर्या राय के घर का दरवाज़ा पीट-पीटकर सलमान खान के हाथों से आ गया था खून, दी थी ये धमकी!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)