Saif Ali Khan Kareena Kapoor Affair: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. करीना, सैफ की दूसरी वाइफ है. इससे पहले सैफ की शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से हुई थी. यह शादी 13 सालों तक चली थी. जिसके बाद सैफ और अमृता 2004 में तलाक लेकर अलग हो गए थे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.


कई साल डेट करने के बाद 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ और करीना को दो बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) हैं. 




 
बहरहाल, आज हम आपको बताते हैं कि जब सैफ अली खान ने करीना कपूर की मां बबीता (Babita) से एक्ट्रेस का हाथ मांगा तो उनका कैसा रिएक्शन था. करीना ने एक चैट शो में इस बारे में बात करते हुए बताया था, ‘हम कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, फिर सैफ ने एक दिन अचानक मुझसे कहा कि मैं कोई 25 साल का लड़का नहीं हूं जो तुम्हें रोज रात को घर छोड़ने आऊं’.




करीना की मानें तो इसके बाद सैफ ने उनकी मां बबीता से बात की और कहा, ‘मैं अपनी बाकी की सारी जिंदगी करीना के साथ बिताना चाहता हूं, हम लोग साथ-साथ रहना चाहते हैं’. करीना कपूर की मानें तो उनकी मां काफी कूल हैं और सैफ की यह बात सुनकर उन्होंने झट से हामी भी भर दी थी.


Amrita Singh Divorce: Saif Ali Khan से तलाक के बाद अमृता सिंह ने नहीं की थी दूसरी शादी, करियर भी लगा दिया था दांव पर!


Malaika Arora Divorce: Arbaaz Khan और मलाइका अरोड़ा के बीच बहुत आगे बढ़ गई थी बात, तभी लिया था तलाक!