जब टूटी थी 13 साल पुरानी शादी तो Amrita Singh को Saif Ali Khan ने तलाक के बदले दिए थे इतने करोड़!
सन 1991 में सैफ और अमृता ने शादी कर ली थी. दोनों 13 सालों तक साथ रहे और इस दौरान सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म भी हुआ.
![जब टूटी थी 13 साल पुरानी शादी तो Amrita Singh को Saif Ali Khan ने तलाक के बदले दिए थे इतने करोड़! saif ali khan paid this much alimony to amrita singh for divorce जब टूटी थी 13 साल पुरानी शादी तो Amrita Singh को Saif Ali Khan ने तलाक के बदले दिए थे इतने करोड़!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/27035307/761c79a1-832f-4b25-b139-2d23203ed024.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हाल ही में चौथी बार पिता बने हैं. इससे पहले सैफ-करीना के घर तैमूर का जन्म हुआ था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको सैफ अली खान की पहली शादी और फिर डाइवोर्स की पूरी कहानी बताएंगे. सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. सैफ अली खान अपनी पहली वाइफ अमृता से उम्र में 12 साल छोटे थे.
ख़बरों की मानें तो सैफ अली खान फिल्ममेकर राहुल रवैल की एक फिल्म के सेट पर अमृता के करीब आए थे. धीरे-धीरे मुलाक़ातें बढ़ीं और सिलसिला प्यार और फिर शादी तक जा पहुंचा था. सन 1991 में सैफ और अमृता ने शादी कर ली थी. दोनों 13 सालों तक साथ रहे और इस दौरान सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म भी हुआ.
हालांकि, इसके बाद वक्त का पहिया घूमा और सैफ और अमृता का डाइवोर्स हो गया. ख़बरों की मानें तो डाइवोर्स के बाद बतौर एलिमनी अमृता को सैफ ने 5 करोड़ रुपए दिए थे. यह पैसे दो किश्तों 2.5 करोड़ पहले और 2.5 करोड़ बाद में दिए गए थे. साथ ही इब्राहिम के 18 साल के होने तक सैफ द्वारा हर महीने अमृता को 1 लाख रुपए दिए गए थे. आपको बता दें कि अमृता को डाइवोर्स देने के बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर से दूसरी शादी कर ली थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)