सैफ अली खान ने किराए पर चढ़ाया अपना फॉर्च्यून हाइट्स वाला फ्लैट, जानिए हर महीने मिलेगा कितने लाख रेंट
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने अपना मुंबई फॉर्च्यून हाइट्स वाले फ्लैट को किराये पर चढ़ा दिया है. इसके लिए उन्होंने एक डील भी साइन कर ली है. इस फ्लैट का महीने का रेंट 3.50 लाख रुपए है.
![सैफ अली खान ने किराए पर चढ़ाया अपना फॉर्च्यून हाइट्स वाला फ्लैट, जानिए हर महीने मिलेगा कितने लाख रेंट Saif Ali Khan rents out his and Kareena Kapoor old Mumbai home सैफ अली खान ने किराए पर चढ़ाया अपना फॉर्च्यून हाइट्स वाला फ्लैट, जानिए हर महीने मिलेगा कितने लाख रेंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/535d6c1e5d7562c644407f527c178d9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने मुंबई में फॉर्च्यून हाइट्स में अपना पुराना घर किराए पर दिया है. सैफ और उनकी करीना कपूर पहले अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ बिल्डिंग के एक फ्लैट में रहते थे. सैफ अली खान परिवार के साथ इस साल की शुरुआत में एक बड़े घर में शिफ्ट हो गए हैं.
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Indextap.com द्वारा एक पंजीकृत रेंट एग्रीमेंट दस्तावेज़ एक्सेस किया गया है, जिसमें पता चला है कि सैफ अली खान ने एसोसिएशन मीडिया एलएलपी कि गिल्टी नामक एक फर्म को घर किराए पर दिया है. उन्होंने 15 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी का भुगतान किया.
हर साल बढ़ेगा किराया
सैफ अली खान के इस अपार्टमेंट में कथित तौर पर 1,500 वर्ग फुट का स्पेस है और दो कार पार्किंग के लिए जगह है. इस फ्लैट को तीन साल के लिए किराए पर दिया गया है, जिसकी रेंट हर साल बढ़ता रहेगा. पहले साल में, किराया 3.50 लाख रुपए प्रति माह होगा, और दूसरे और तीसरे साल में 3.67 लाख रुपए और 3.87 लाख रुपए हो जाएगा.
प्रॉपर्टी की कीमत है इतनी
सैफ अली खान के इस अपार्टमेंट की की कुल कीमत 12 से करोड़ रुपए के बीच है. रेंट पर देने की इस डील पर दोनों पार्टियों ने 13 अगस्त, 2021 को साइन किए थे. इस डील के साइन करने के बाद ही सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान और दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ वेकेशन पर मालदीव गए.
मालदीव वेकेशन पर फैमिली
करीना कपूर खान ने इस वेकेशन की प्लानिंग की थी. उन्हें मालदीव में पति सैफ अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट करना था. सैफ अली खान का बर्थडे 16 अगस्त को था. करीना केक कंटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.
ये भी पढ़ें-
पढ़ाई के लिए मुंबई से दूर जा रहे हैं अरहान खान, मां मलाइका अरोड़ा हुईं इमोशनल, जानिए क्या कहा है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)