बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान फिल्मों के साथ साथ अपने नवाबी अंदाज को लेकर भी खासा मशहूर है. बात जब सैफ की नवाबी की होती है तो सबसे पहले जिक्र आता है उनके पटौदी पैलेस का. पटौदी पैलेस में तमाम बॉलीवुड फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग हो चुकी है. हाल ही में पटौदी पैलेस को लेकर ये खबरें थी कि सैफ अली खान ने एक होटल चैन से उसे दोबारा 800 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इस खबरों पर सैफ अली खान ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल, सैफ अली खान ने पटैदी पैलेस की कीमत से जुड़ी खबरों को गलत फैक्ट्स बताया है.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर सैफ अली खान ने कहा कि यह जो मूल्य बताई जा रही है, यह बिल्कुल गलत सूचना है. दरअसल, 'मुंबई मिरर' को दिए इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा, "मौद्रिक शब्दों में इसका मूल्य लगाना नामुमकीन है क्योंकि भावनात्मक रूप से यह संपत्ति अमूल्य है. मेरे दादा-दादी और पिता को वहां दफनाया गया है, वहां की सुरक्षा, शांति और मेरे लिए एक आध्यात्मिक संबंध है."
सैफ अली खान ने आगे कहा, "मेरे दादा ने दादी के लिए यह महल 100 साल पहले बनवाया था. वह उस समय के शासक सम्राट थे, लेकिन बाद में यह खिताब समाप्त कर दिए गए. वह अलग-अलग समय था इसलिए मेरे पिता ने उसे किराए पर दे दिया. फ्रांसिस और अमन, जिन्होंने महल में एक होटल चलाया, संपत्ति की अच्छी देखभाल की और वह परिवार की तरह थे. मेरी मां (शर्मिला टैगोर) के पास यहां पर एक कॉटेज है और वह बड़े ही आराम से रहती हैं. संपत्ति नीमराना होटल्स को लीज पर दी गई थी, लेकिन पिता की मृत्यु के बाद मैंने इसे वापस लेने की इच्छा महसूस की. तो जब मुझे मौका मिला, तो मैंने लीज को खत्म कर दिया, उसे पैसे दिए और घर का कब्जा वापस ले लिया."
सैफ अली खान ने आगे कहा, "यह एक उचित वित्तिय एग्रीमेंट था और रिपोर्टों के उलट, मुझे इसे खरीदने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि मैं पहले से ही इसका मालिक था. मेरी किशोरावस्था में, मैं एक काली भेड़ था तो अपने परिवार और विरासत के लिए ऐसा करना अब अच्छा लगता है." एक्टर ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के लिए संपत्ति के कुछ हिस्सों को किराए पर देते हैं, ताकि वह खुद को बनाए रखे.
दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था सैफ अली खान का ये महल बिक चुका था जिसे फिर से खरीदने के लिए सैफ ने 800 करोड़ रुपए की मोटी रकम चुकाई. हालांकि अब सैफ अली खान ने साफ कर दिया है कि महल बिका नहीं था बल्कि लीज पर था जिसे एग्रीमेंट के तहत वापस पाने के लिए सैफ ने रकम चुकाई थी.
ये भी पढ़ें:
कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी में एक और FIR, राजद्रोह और ज्यूडिसरी का मजाक बनाने का आरोप
FIR दर्ज होने पर कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन, ट्वीट कर लिखा- मुझे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड