Taimur Ali Khan reaction after watching Tanhaji: सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने अजय देवगन(Ajay Devgn) और काजोल(Kajol) के साथ 'तानाजी' में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. तानाजी सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही हिट नही हुई थी बल्कि ऑडियंस ने भी जमकर फिल्म को लेकर अपने विचार रखे थे. सैफ अली खान की यह बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. अपने पिता सैफ की फिल्म तानाजी देखने के बाद छोटे नवाब पटौदी ने ऐसा रिएक्शन दिया था जिसके बाद घर में हर कोई शौक हो गया था.
सैफ अली खान ने तैमूर का रिएक्शन एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी को बताया. सैफ ने बताया कि तानाजी देखने के बाद तैमूर कहते थे कि वह बुरे आदमी बनना चाहते हैं और बैंक लूटना चाहते हैं. तानाजी देखने के बाद तैमूर नकली तलवार उठाकर लोगों का हिंसात्मक रूप से पीछा करते थे. सैफ ने बताया कि उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वह क्या कर रहे हैं. वह तैमूर को समझाते थे कि वह एक अच्छा बच्चा है और उनके पिता का रोल सिर्फ एक किरदार है. सैफ ने बताया कि तैमूर इसपर कहते थे कि वह एक बुरा आदमी बनना चाहते हैं और बैंक लूटना चाहते हैं और सभी का पैसा चुरा लेना चाहते हैं.
सैफ अली खान ने बताया कि तैमूर का ऐसा करने पर करीना कपूर ने भी उन्हें नहीं समझाया. करीना ने बल्कि सैफ से कहा कि प्लीज अब इसे वही सुलझाएं. सैफ अली खान अब रानी मुखर्जी के साथ बंटी और बबली 2 में दिखाई देने वाले हैं. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी करीब 12 सालों के बाद एक-साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे. सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवारी वाघ भी मेन लीड निभाते हुए दिखाई देंगे. बंटी और बबली 2 सिनेमाघरों में 19 नवंबर को रिलीज की जाएगी.