नई दिल्ली:अजय देवगन की फिल्म 'तानाजी: अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. सिर्फ दस दिनों में ही फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है. यह भी कहा जा रहा है कि इस साल की सुपरहिट फिल्मों में इसका नाम टॉप पर रहेगा.
ऐसे में सैफ अली खान के एक बयान के चलते सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ काफी कुछ कहा जा रहा है. फिल्म में विलेन का रोल करने वाले सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'तानाजी' में जो दिखाया गया है वह इतिहास का हिस्सा नहीं है. इस फिल्म के कुछ तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है.
सिर्फ इतना ही नहीं आगे सैफ ने कहा अंग्रेजों के आने से पहले भारत का कोई अस्तित्व नहीं था. इस बयान के बाद लोग सैफ को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
तानाजी: अनसंग वॉरियर में मुगल सेनापति का रोल निभाने वाले सैफ का मानना है कि मैं ऐसे लोगों के साथ काम करना चाहता हूं जो अपनी बातों पर स्टैड लें. उनका यह भी कहना है कि अगर कोई सवाल उठाता है तो उन्हें पीटा जा रहा है और उनकी बातों को कोई सुनता नहीं है.