सैफ अली खान आगे कहते हैं कि, ‘जब भी मैं इन दोनों कपल को देखता हूं तो मुझे मेरे पैरेंट्स याद आ जाते है. मेरे पैरेंट्स के बीच भी ऐसा ही बैलेंस था. जैसे एक मूवी स्टार और एक क्रिकेटर. अलग-अलग दुनिया. दोनों अपनी लाइफ में बहुत क्लियर रहते हैं और दोनों हमेशा एक दूसरे का साथ देते हुए ही दिखाई देते हैं ठीक मेरे मां-बाप जैसे. हाल ही में दोनों के घर में प्यारी सी परी ने जन्म लिया है और मैं चाहता हूं की भगवान उनको बहुत सारी खुशियां दें.’
जल्द ही करीना कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं और उसकी खुशी साफ उनके चेहरे पर छलकती है. वहीं सैफ अली खान चौथी बार पिता बनेंगे. आपको बता दें, सैफ अली खान ने अमृता सिंह से पहली शादी की थी और उनसे उनके दो बच्चे हुए सारा अली खान और इंब्राहिम खान. सैफ अली खान ने अमृता से तलाक लेने के बाद करीना कपूर से शादी की और उनसे उनका 4 साल का बेटा तैमूर अली खान हैं.