बॉलीवुड फिल्मों में नए एक्टर्स इन दिनों खूब जलवा बिखेर रहे हैं. हर दिन एक नए एक्टर कीा बॉलीवुड इंडस्ट्री में एंट्री हो रही है. स्टार किड्स बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ सिनेमा जगत पर अपना जादू छोड़ने के लिए आ रहे हैं. नए स्टार किड्स लॉन्च लिस्ट में शनाया कपूर के बाद अब सैफ अली खान के बेटे का नाम भी जुड़ने जा रहा है. जी हां...सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान भी अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इब्राहिम अली खान, एक्ट्रेस अनन्या पांडे और वरुण धवन एक नई फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स यानी करण जौहर की होने वाली है.
दरअसल, हाल ही में इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे और वरुण धवन साथ ही में करण जौहर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुए थे. जिसके बाद से तीनों के साथ में फिल्म में दिखाई देने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि करण जौहर तीनों से एक नए प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं. हालांकि फिलहाल फिल्म या उससे जुड़ी कोई अन्या जानकारी सामने नहीं आई है.
इब्राहिम अली खान से पहले सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. सारा अली खान अबतक कई फिल्मों में धमाकेदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. हाल ही में उनकी फिल्म अतरंगी रे को क्रिटिक्स की खूब तारीफें मिली थीं. अब माना जा रहा है कि सारा अली खान के बाद इब्राहिम अली खान भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते हुए जल्द नजर आएंगे.
भारती सिंह को छोड़ आखिर ये किसके साथ प्रेग्नेंसी फोटोशूट करवाने लगे हर्ष लिंबाचिया?
दिशा पाटनी ने शेयर कर दी अपनी ऐसी फोटो, देखकर हंसी नहीं रोक पाए टाइगर श्रॉफ