जब बहन Karisma Kapoor के साथ शूटिंग पर जाती थीं Kareena Kapoor, मैम कहकर बुलाते थे Saif Ali Khan
Kareena Kapoor Saif Ali Khan First Meeting: करीना ने एक इंटरव्यू में इस वाकये का जिक्र करते हुए बताया है कि वे अपनी बहन करिश्मा की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग देखने जोधपुर गईं थीं.
![जब बहन Karisma Kapoor के साथ शूटिंग पर जाती थीं Kareena Kapoor, मैम कहकर बुलाते थे Saif Ali Khan Saif Ali Khan used to call Kareena Kapoor mam when she visits set with Karisma Kapoor जब बहन Karisma Kapoor के साथ शूटिंग पर जाती थीं Kareena Kapoor, मैम कहकर बुलाते थे Saif Ali Khan](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/14/a0ce4d856a4158d3f86cdcc995619f761660451531728145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kareena Kapoor Saif Ali Khan Love Story: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर चर्चाओं में हैं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर वैसी सफलता नहीं मिली है जैसी इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी. बहरहाल, आज हम आपको करीना कपूर के प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल फ्रंट से जुड़ी एक मजेदार बात बताने जा रहे हैं. हम आपको एक ऐसे समय के बारे में बताएंगे जब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक्ट्रेस को ‘मैम’ कहकर बुलाया करते थे. असल में यह बात तब की है जब सैफ और करीना की शादी नहीं हुई थी और खुद करीना छोटी थीं.
करीना ने एक इंटरव्यू में इस वाकये का जिक्र करते हुए बताया है कि वे अपनी बहन करिश्मा की फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ (Hum Saath Saath Hain) की शूटिंग देखने जोधपुर गईं थीं. इस दौरान सेट्स पर जब-जब भी सैफ उनसे मिले तो एक्टर ने उन्हें मैम कहकर ही ग्रीट किया था.
करीना यह भी बताती हैं कि सैफ में एक क्लास है और कोई भी लड़की उनसे इम्प्रेस हुए बिना नहीं रह सकती है. आपको बता दें कि फिल्म ‘टशन’ (Tashan) की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. कुछ साल डेट करने के बाद 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी.
इस शादी से सैफ और करीना के घर दो बच्चे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) हैं. बता दें कि सैफ की यह दूसरी शादी है इससे पहले एक्टर ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. हालांकि, शादी के 13 साल बाद ही 2004 में इनका तलाक हो गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)