करीना कपूर संग शादी से पहले लिव इन में रहना चाहते थे सैफ अली खान ! एक्ट्रेस की मां ने दिया था ऐसा रिएक्शन
करीना कपूर से शादी से पहले सैफ अली खान उनके साथ लिवइन में रहना चाहते थे. एक्ट्रेस की मां बबिता कपूर ने सैफ और करीना के लिवइन पर ऐसा रिएक्शन दिया था.
![करीना कपूर संग शादी से पहले लिव इन में रहना चाहते थे सैफ अली खान ! एक्ट्रेस की मां ने दिया था ऐसा रिएक्शन saif ali khan wants to be in live in relationship with kareena kapoor before marriage actress mother babita kapoor reacted करीना कपूर संग शादी से पहले लिव इन में रहना चाहते थे सैफ अली खान ! एक्ट्रेस की मां ने दिया था ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/959b1477e6fbf4d494e10c151f95cb2c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक माने जाते हैं. जब भी करीना कपूर और सैफ अली खान पब्लिक में स्पॉट होते हैं, वहां ग्लैम का तड़का अपने आप लग जाता है. सैफ अली खान और करीना कपूर की लव स्टोरी बेहद अनोखी भी मानी जाती है, दोनों का ही अपना-अपना पास्ट रहा है लेकिन इसके बावजूद एक्टर्स ने साथ में नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने खुलासा किया कि सैफ अली खान शादी से पहले उनके साथ लिव इन में रहना चाहते थे.
करीना कपूर खान ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने और सैफ के रिश्ते के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'उन्हें लाइफ में कई लोगों से सपोर्ट मिला है. कई लोगों का उनपर आशीर्वाद भी रहा है. जब सैफ उनकी जिंदगी में आए तो उन्होंने हर पल संभाला.' करीना कपूर ने इंटरव्यू में बताया, 'वह सैफ से पहले भी कई बार मिल चुकी थीं लेकिन टशन फिल्म के दौरान हम करीब आए और जिंदगी में बहुत कुछ बदलते हुए भी देखा. एक्ट्रेस ने बताया, उन्हें पता था कि सैफ उनसे उम्र में 10 साल बड़े हैं और दो बच्चों के पिता हैं लेकिन फिर भी हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं आया.'
करीना ने बताया, 'सैफ अली खान एक बार उनकी मां बबिता कपूर के पास लिव इन के लिए परमिशन मांगने भी पहुंचे थे. तब सैफ ने उनकी मां से कहा था, वह कोई 25 साल के लड़के नहीं हैं जो रोज रात को अपनी गर्लफ्रेंड को घर छोड़ने के लिए जाएं.' एक्ट्रेस ने बताया, 'सैफ ने उनकी मां से कहा, बेबो के साथ पूरी जिंदगी गुजारना चाहता हूं, हम साथ रहना चाहते हैं.' करीना ने अपनी मां का रिएक्शन बताते हुए कहा, वह थोड़ी देर शांत रहीं और फिर उन्होंने परमिशन दे दी.'
बता दें करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी करने से पहले कई साल डेटिंग की और कुछ समय तक लिव इन में भी रहे. शादी के दौरान उन्होंने चीजों को बहुत ही सिंपल रखा था. बता दें कपल के अब दो बच्चे हैं, तैमूर अली खान और जेह.
ना प्यार, ना किस्मत का मिला साथ ! आखिरी वक्त में अपनी कीमती चीज इस शख्स को सौंप गई थीं मीना कुमारी
दिलों के गार्डन में दिखा हिना खान का दिलखुश अंदाज, फूलों से सजी साइकिल पर एक्ट्रेस हुईं सवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)