Saif Ali Khan Divorce: तलाक के बाद सैफ को बच्चों से नहीं मिलने देती थीं Amrita Singh, बेटे का फोटो देख रोते थे एक्टर, ये थी वजह!
Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद अमृता सिंह (Amrita Singh) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को बच्चों से मिलने नहीं दिया था.
![Saif Ali Khan Divorce: तलाक के बाद सैफ को बच्चों से नहीं मिलने देती थीं Amrita Singh, बेटे का फोटो देख रोते थे एक्टर, ये थी वजह! Saif Ali Khan was not allowed to meet his kids after divorce with Amrita Singh Saif Ali Khan Divorce: तलाक के बाद सैफ को बच्चों से नहीं मिलने देती थीं Amrita Singh, बेटे का फोटो देख रोते थे एक्टर, ये थी वजह!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/4f52f9876f514253cbc99f3e76744fc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amrita Singh Divorce: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की शादी और तलाक दोनों ने ही एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. सैफ और अमृता की शादी साल 1991 में हुई थी. वहीं, शादी के 13 साल बाद 2004 में इनका तलाक हो गया था. आपको बता दें कि अमृता और सैफ को शादी से दो बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के बाद अमृता सिंह ने सैफ अली खान को बच्चों से मिलने नहीं दिया था. कहते हैं कि इस बात से सैफ काफी दुखी रहने लगे थे. यहां तक कि वे बेटे इब्राहिम की तस्वीर देख-देख कर रोते थे.
कहते हैं कि अमृता से तलाक के बाद साल 2005 में सैफ की लाइफ में एक मॉडल रोजा की एंट्री हुई थी. अमृता को लगता था कि रोजा उनके बच्चों को उनके ही खिलाफ भड़का सकती हैं. असल में तब सारा और इब्राहिम बड़े हो रहे थे और अमृता को लगता था कि रोजा बच्चों के मन में उनके प्रति नफरत भर सकती हैं. यही वजह थी कि अमृता ने तलाक के बाद कुछ समय तक सीधे तौर पर सैफ को बच्चों से मिलने नहीं दिया था.
आपको बता दें कि रोजा के साथ ब्रेकअप होने के बाद सैफ की लाइफ में साल 2008 में एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एंट्री हुई थी. फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं और साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. सैफ-करीना के भी दो बच्चे हैं जिनका नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan Pataudi) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan Pataudi) है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)