Tandav: शुक्रवार को सैफ अली खान-डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज हुई. रिलीज होते ही ये सीरीज़ विवादों में घिरती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर दर्शक सीधे आरोप लगा रहे हैं कि इसमें भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है. इस विवाद में अब कपिल मिश्रा भी कूद पड़े हैं. और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से अपील की है कि तांडव को बैन किया जाए. इसके साथ ही बीजेपी के विधायक राम कदम ने भी इसे भी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि फिल्म और वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान ट्रेंड क्यों बनता जा रहा है?


दरअसल पूरा विवाद तांडव वेब सीरीज पर विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है. इसमें अभिनेता मोहम्मद जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं.





वेब सीरीज के पहले एपिसोड के इस हिस्से के वीडियो को लेकर लोग आपत्ति जता रहे हैं. ट्विटर पर एक वर्ग का कहना है कि इस तरह से शिव का रूप दिखाना और भगवान राम के बारे में टिप्पणी करना स्वीकार नहीं किया जा सकता. वहीं एक दूसरे सीन को लेकर भी सोसल मीडिया पर दर्शक कड़ी आपत्ति जता रहे हैं. इसमें इस वीडियो में कॉलेज का एक युवा लड़की से कहता है, 'जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से.'



एक यूजर ने वेब सीरीज के इस हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा है, ''अली अब्बास तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर हैं और इसमें पूरी तरह से लेफ्ट विंग के एजेंडे को आगे बढ़ाने में जुटे हैं. वह टुकड़े-टुकड़े गैंग को ग्लोरिफाई कर रहे हैं.'' इसके अलावा वेब सीरीज का एक और हिस्से पर लोग आपत्ति जता रहे हैं.
खबरों के मुतबाकि बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशुतोष दुबे ने अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) और अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) को लीगल नोटिस भेज दिया.


इस मामले में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एंट्री ले ली है. उन्होंने सीरीज पर दलितों और हिंदुओं का अपमान करने के आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर सीरीज पर गंभीर आरोप लगाए. कपिल मिश्रा ने कहा कि सीरीज का उद्देश्य देश में दंगा फैलाना है.