Kareena Kapoor Khan के बेटे Jeh Ali Khan अपनी बुआ Saba की गोद में बैठे आए नजर, देखें क्यूट बेबी की फोटो
Kareena Kapoor Khan Son: सोशल मीडिया पर जेह (Jeh) की उनकी बुआ सबा (Saba) के साथ की एक फोटो जमकर वायरल होती दिखाई दे रही है, जिसमें जेह (Jeh Cute Photo) उनकी गोद में बैठे नजर आ रहे हैं.
![Kareena Kapoor Khan के बेटे Jeh Ali Khan अपनी बुआ Saba की गोद में बैठे आए नजर, देखें क्यूट बेबी की फोटो Saif Ali Khan Wife Kareena Kapoor son Jeh Ali Khan adorably Photo With Saba Kareena Kapoor Khan के बेटे Jeh Ali Khan अपनी बुआ Saba की गोद में बैठे आए नजर, देखें क्यूट बेबी की फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/3bd3e39accb93caf4368f7f1df5683a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jeh Ali Khan Unseen Photo: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) शहर में अपने माता-पिता के साथ बाहर निकलने के बाद से चर्चा का विषय बने हुए हैं. क्यूट बॉय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं और नेटिजन्स उसकी क्यूटनेस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाते. सोशल मीडिया पर जेह (Jeh) की उनकी बुआ सबा (Saba) के साथ की एक फोटो जमकर वायरल होती दिखाई दे रही है, जिसमें जेह (Jeh Cute Photo) उनकी गोद में बैठे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सबा ने जेह के साथ की सबसे प्यारी अनदेखी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. फोटो पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
सबा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जेह की गोद में खेलते हुए एक प्यारी सी फोटो शेयर की. फोटो में करीना के छोटे बेटे जेह अपनी बुआ के गोद में बैठे और उनका हाथ चूसते देखाई दे रहे हैं. साथ ही फोटो में जेह अपनी बुआ सबा के साथ समय बिताते हुए खेलते हुए देखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए सबा ने कहा कि वो जेह को मिस कर रही हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘मिस माय जेह जानू.’ सबा ने इस फोटो को कई घंटो पहले शेयर किया और अभी तक इस फोटो पर 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.
सबा ने जैसे ही फोटो शेयर की, फैंस ने इस पर मनमोहक कमेंट्स करना शुरू कर दिए. एक फैन ने लिखा, ‘वो हमेशा अपनी उंगली के साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं.’ एक ने लिखा, ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई.’ एक ने लिखा, ‘क्यूट बेबी.’ इस बीच मंगलवार को जेह अपने बड़े भाई तैमूर अली खान के साथ शहर से बाहर जाने के लिए सैफ और करीना के साथ स्पॉट होते दिखे थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सैफ और करीना शहर से दूर समय बिताने के लिए पटौदी गए थे.
Saif Ali Khan की 5000 करोड़ की प्रॉपर्टी के वारिस नहीं होंगे Taimur Ali Khan- Jeh, आखिर क्यों?
Taimur Ali Khan-Jehangir Ali Khan को लेकर Kareena Kapoor ने कही ये बड़ी बात, जानिए क्या बोलीं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)