Saif Ali Khan Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जिनकी शादी और फिर तलाक से जुड़ी ख़बरों ने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में हुई थी, उस दौर में अमृता इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थीं. वहीं, सैफ अली खान ने तब बॉलीवुड में डेब्यू तक नहीं किया था.


यही नहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के समय सैफ अली खान की उम्र जहां 21 साल थी, वहीं अमृता सिंह 33 साल की थीं. बहरहाल, इस शादी के कुछ सालों बाद सैफ-अमृता के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्म हुआ. 




 
हालांकि, जल्द ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच खटपट की ख़बरें सुनाई देने लगी थीं. नतीजा ये हुआ कि साल 2004 में इनका तलाक हो गया था. अमृता से तलाक के बाद सैफ की लाइफ में करीना कपूर (Kareena Kapoor) की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘टशन’ के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि करीना से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने अपनी पहली वाइफ रहीं अमृता सिंह को एक चिट्ठी लिखी थी.




बताते हैं कि अमृता को यह चिट्ठी भेजने से पहले इसे करीना ने भी पढ़ा था. इस चिट्ठी में सैफ ने अमृता को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी थीं. साथ ही उनके साथ बिताए यादगार पलों का जिक्र करते हुए यह बताया था कि वे करीना के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस चिट्ठी का अमृता पर काफी पॉजिटिव असर हुआ था और उन्होंने अपनी बेटी सारा अली खान को खुद अपने हाथों से तैयार करके सैफ की शादी में भेजा था.


जब Amrita Singh ने कहा था- बच्चे पैदा करके नहीं डालना चाहती Saif Ali Khan के करियर में रुकावट


Sara Ali Khan ने सिंगल मदर Amrita Singh के साथ बड़ी होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैंने सॉफ्ट कॉर्नर छिपाना सीखा'