सैफ अली खान और करीना कपूर खान बॉलिवुड के शायद सबसे मशहूर स्टार कपल हैं. करीना दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. इन दोनों ही स्टार्स की निजी जिंदगी भी हमेशा चर्चा में रही है.


करीना सैफ अली खान की दूसरी पत्नी हैं. सैफ की पहली पत्नी 80 के दशक की मशहूर बॉलिवुड अभिनेत्री अमृता सिंह थीं. उनके दो बच्चे हुए सारा अली खान और इब्राहिम खान.  सैफ और अमृता 2004 में अलग हो गए थे. इसके बाद सैफ ने 16 अक्टूबर 2012 को करीना से शादी की थीं. उनसे उनका 4 साल का बेटा तैमूर अली खान हैं.


सैफ अली खान ने करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की थी. इस शो में उनके साथ उनकी बेटी सारा अली खान भी थी.


शो के दौरान सैफ ने बताया था कि करीना से शादी वाले दिन उन्होंने अमृता को चिट्ठी लिखी थी और आगे आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं मांगते हुए एक दूसरे को आगे बढ़ने के लिए कहा था. सैफ ने खत में अमृता से कहा था कि वह नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं.  इसके साथ ही सैफ ने अमृता को भी अच्छी जिंदगी की शुभकामनाएं दी थीं.


सैफ का यह भी कहना था कि उन्होंने यह चिट्ठी उन्होंने करीना को भी दिखाई थी. करीना ने लेटर पढ़ने के बाद इसे अमृता को भेजने को कहा था. शो में सैफ ने आगे  बताया था कि चिट्ठी पढ़ने पर करीना और भी सपोर्टिव हो गई थीं.


यह भी पढ़ें:


बहुत जल्द शादी करने वाली हैं एवलिन शर्मा, शुरू हो चुकी है शॉपिंग, वेडिंग की तैयारियों के बारे में कही ये बातें