Talentrack Awards:  भारत में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे बड़े अवॉर्ड 'टैलेंट ट्रैक अवॉर्ड' के विनर्स का अनाउंसमेंट हो चुका है. ये टैलेंट ट्रैक अवॉर्ड का चौथा संस्करण है. ये अवॉर्ड साल 2017 में पहली बार लॉन्च किया गया था. ये अवॉर्ड खासकर डिजिटल प्लेटफॉर्म बेस्ड बेस्ट परफॉर्मर्स को दिया जाता है.


टैलेंट ट्रैक अवॉर्ड के चौथे एडिशन में देश भर से 400 पार्टिसिपेंट्स की एंट्रीज आई थी. इनमें लीडिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म, टॉप प्रोडक्शन हाउस, बड़े फिल्म मेकर्स , एड एजेंसी, कंटेंट प्रोड्यूसर समेत कई बॉलीवुड के बड़े चेहरे भी शामिल रहे. अवॉर्ड का फाइनल डिसिजन ग्रैंड ज्यूरी ने लिया जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लीडर्स और क्रिएटिव वर्क के क्रिटिक्स शामिल थे. रिलायंस एंटरटेनमेंट से श्वेता अग्निहोत्री, कास्टिंग बे से अभिषेक बनर्जी, नेसले से राशि गोयल, द स्टोरी इंक से सिद्धार्थ जैन, बेस्टसेलिंह ऑथर अश्वनी संघी और उदय सोनी इस ज्यूरी पैनल में शामिल रहे.


यहां देखिए अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट:

  • सेक्रेड गेम्स में शानदार परफॉर्मेंस के लिए अभिनेता सैफ अली खान को 'बेस्ट एक्टर- मल्टी सीजन परफॉर्मेंस' के अवॉर्ड नवाजा गया.

  • ड्रामा थ्रिलर कैटेगरी में 'द फैमिनी मैन' के लिए अभिनेता मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

  • वहीं जेनिफर विंगेट को 'कोड एम' के लिए ड्रामा थ्रिलर कैटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया.

  • म्यूजिक/ कॉमेडी कैटेगरी में 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के लिए सयानी गुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस.

  • म्यूजिक/ कॉमेडी कैटेगरी में 'शुक्राणु' के लिए दिवेंदु को बेस्ट एक्टर.

  • करीना कपूर खान ने अपने शानदार सो 'वॉट वुमन वॉन्ट' के लिए 'डिजिटल आइकन ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड जीता.

  • गौरव कपूर ने अपने स्पोर्ट्स टॉक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के लिए लगातार दूसरी बार बेस्ट एंकर का अवॉर्ड जीता.

  • वहीं स्कूपव्हूप अनस्क्रिप्टेड के लिए समदीश भाटिया ने भी बेस्ट एंकर का अवॉर्ड जीता.

  • जी 5, अल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर, टाइम्स इंटरनेट, पीटीसी नेटवर्क, हंगामा प्ले, मैग्नॉन ग्रुप और पॉकेट एसेस जैसी लीडिंग कंटेंट प्रोड्यूसर और एजेंसी को सबसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.

  • यूट्यूबर्स प्राजकता कोहली और अजय नागर को 'डिजिटल इंफ्यूलेंसर ऑफ द ईयर' की ट्रॉफी से नवाजा गया.


इस मौके पर टैलेंट ट्रैक के संस्थापक और सीईओ विनीत बाजपेयी ने कहा, “भारत में डिजिटल कंटेंट की विविधता और समृद्धि के मामले में यह एक और शानजार साल रहा है. मैं सभी प्रत्याशियों और विशेष रूप से विजेताओं को उनके शानदार काम के लिए बधाई देता हूं. ”


बालाजी टेलीफिल्म्स की एमडी एकता कपूर ने कहा, “प्रतिष्ठित कंटेंट डिजिटल कंटेंट कंपनी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार जीतना एक और प्रशंसा है जो अल्ट बालाजी की बढ़ती विरासत को उसके अस्तित्व के पिछले तीन वर्षों में जोड़ता है. यह पुरस्कार हमारी टीमों की कड़ी मेहनत और जोश के लिए एक वसीयतनामा है, जिन्होंने हिंदी मूल के सबसे बड़े पुस्तकालय को बनाने के लिए एक साथ काम किया है."


पूरी टीम के साथ श्रेय साझा करते हुए, मनोज वाजपेयी ने कहा," मैं समाचार सुनने के लिए विनम्र हूं. मुझे लगता है कि द फैमिली मैन RAJ & DK से संबंधित है, और पूरी कास्ट और क्रू के लिए. यह उनका पुरस्कार है. सम्मान के लिए धन्यवाद टैलेंटक्रैक! "


आशीष शर्मा को 'मोदी: जर्नी ऑफ कॉमन मैन' के लिए बेस्ट एक्टर- ज्यूरी च्वाइस पुरस्कार से नवाजा गया. ऐसे में आशीष शर्मा ने कहा, "टैलेंट्रेक पाकर बेहद खुशी हो रही है. डिजिटल कंटेंट के इस मंच पर मैं वास्तव में विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं."


रघु और राजीव ने अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए, “टैलेंटट्रैक द्वारा हमें द डिजिटल जोड़ी ऑफ द ईयर से सम्मानित किया जाना गर्व का क्षण है. हमने होस्ट करने का आनंद लिया और यह पुरस्कार बेहद खास है. "


आज के स्ट्रीमिंग युग में जहां डिजिटल कंटेट बेहद तेजी से अपने पैंव पसार रहा है, वहां दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने और क्रिटिक्स की आलोचनाओं के लिए प्रतिस्पर्धा है. पिछले चार वर्षों में, टैलेंट्रैक ट्रॉफी डिजिटल-कंटेंट स्पेस में सबसे अधिक मांग वाली मान्यता बन गई है. टैलेंटक्रैक अवार्ड्स 2020 को 93.5 रेड एफएम, द विज़ुअल हाउस, ट्रीहाउस होटल्स, एसओएल प्रोडक्शन, दैनिक भास्कर, मैगनन उदा +, ट्रीशेड बुक्स, नाइन ट्रायंगल, मैगनॉन टीबीडब्ल्यूए और सीपीएम द्वारा समर्थित किया गया.