कहां से तूल पकड़ा मामला :
दरअसल, हाल ही में साइना नेहवाल ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा 'कोई भी देश खुद की सुरक्षा का दावा तब तक नहीं कर सकता जब तक उसका प्रधानमंत्री सुरक्षित ना हो. पंजाब में जो कायराना हरकत हुई उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं'. साइन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कुछ ऐसा लिखा जो लोगों को डबल मीनिंग लग रहा है और लोग इसपर आपत्ति ज़ाहिर कर रहे हैं. हालांकि मामला बढ़ता देख सिद्धार्थ अपने ट्वीट को लेकर सफाई भी दे चुके हैं.अपनी सफाई में सिद्धार्थ ने साफ कहा कि उनके शब्दों का गलत मतलब निकाला गया है.उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था.
पिता ने की माफी की मांग :
जहां महिला आयोग ने ट्वीट करते हुए सिद्धार्थ के खिलाफ एफआईआर के अलावा उनका ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने की भी मांग की है तो वहीं साइना ने पिता ने कहा, 'उन्होंने (अभिनेता सिद्धार्थ) जो कुछ भी कहा वह बहुत गलत है। उन्होंने साइना (नेहवाल) के खिलाफ बेहद गलत शब्दों का इस्तेमाल किया। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, भले ही उन्होंने ये टिप्पणी जानबूझकर या अनजाने में की हो'