Saira Banu Discharged: तबीयत में सुधार के बाद Saira Banu को अस्पताल से मिली छुट्टी, 9 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) को हाई ब्लडप्रेशर और शुगर की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था.
![Saira Banu Discharged: तबीयत में सुधार के बाद Saira Banu को अस्पताल से मिली छुट्टी, 9 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज Saira Banu discharged from hinduja hospital after improving health Saira Banu Discharged: तबीयत में सुधार के बाद Saira Banu को अस्पताल से मिली छुट्टी, 9 दिनों से हिंदुजा हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/05/996a0084dee566212fd85db83be58e9e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Saira Banu Discharged from Hospital: गुजरे जमाने की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) मुंबई के हिंदुजा अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर लौट आई हैं. लोकप्रिय फिल्म “पड़ोसन” की अभिनेत्री सायरा बानो (77) को हाई ब्लडप्रेशर और शुगर की समस्या के बाद सांस लेने में दिक्कत के चलते 28 अगस्त को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था.
सायरा बानो के परिवार के नजदीकी मित्र फैस फारूकी ने कहा, ‘सायरा जी पहले से बेहतर महसूस कर रहीं हैं. उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर वापस आकर आराम कर रही हैं. आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद.’ अस्पताल के एक डॉक्टर ने गुरुवार को बताया था कि हृदय की जांच में उनके एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से ग्रस्त होने का पता चला था.
गौरतलब है कि सायरा बानो के पति और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का सात जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. सायरा बानो और दिलीप कुमार ने ‘सगीना’ और ‘गोपी’ सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया. दोनों ने 1966 में शादी कर ली थी.
अभिनेत्री सायरा बानो ने 1961 में आई फिल्म ‘जंगली’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा और ‘ब्लफ मास्टर’, ‘झुक गया आसमान’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘प्यार मोहब्बत’ , ‘विक्टोरिया नंबर 203’, ‘आदमी और इंसान’, ‘रेशम की डोरी’, ‘शगिर्द’, ‘झुक गया आसमान’ और ‘दीवाना’ जैसी फिल्मों में काम किया...
ये भी पढेंः The Kapil Sharma Show: Neetu Kapoor और Krushna Abhishek साथ डांस करते देंगे दिखाई, शेयर की फोटो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)