(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dilip Kumar के निधन के बाद पहली बार Saira Banu ने बयां किया हाल-ए-दिल, जानिए क्या कहा?
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन के बाद पहली बार सायरा बानो (Saira Banu) सामने आई हैं और उन्होंने दिलीप साहब को लेकर कई बातें शेयर की हैं.
Saira Banu Dilip Kumar wedding anniversary: जाने-माने एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई, 2021 को निधन हो गया था. उनके इंतकाल के बाद सायरा बानो (Saira Banu) लाइमलाइट से दूर हो गई थीं. दिलीप कुमार के निधन के बाद पहली बार सायरा सामने आई हैं और उन्होंने दिलीप साहब को लेकर कई बातें शेयर की हैं.
सायरा ने एक इंटरव्यू में कहा, इस 11 अक्टूबर को मेरी और मेरे प्यारे कोहिनूर दिलीप साहब की 56वीं वेडिंग एनिवर्सरी होती. मैं उन सभी चाहने वालों के लिए तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जो हमें इतना प्यार देते हैं. दिलीप साहब और मेरी शादी हमारे अटूट साथ की शुरुआत थी और अब चाहे जो हो जाए, हम अब भी हाथों में हाथ लिए, अपने मन में, अपने विचारों साथ चलते हैं और शायद वक्त के अंत तक हम ये करते रहेंगे. दिलीप साहब ना सिर्फ मेरे लिए गाइडिंग लाइट थे बल्कि कई जनरेशनों को भी अपनी उपस्थिति और पर्सनालिटी से राह दिखाने का काम कर रहे थे. दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं...आमीन. अल्लाह उन्हें हम सबकी दुआओं में हमेशा याद रखे..आमीन.
आपको बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 1966 में हुई थी. दोनों के बीच 22 साल का एज गैप था. दिलीप साहब का 7 जुलाई, 2021 को लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर, धर्मेंद्र समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे.दिलीप साहब के निधन सायरा बानो बेहद टूट गई थीं. उनका रो-रोकर बुरा हाल था.दिलीप साहब के निधन के बाद सायरा बानो का भी स्वास्थ्य बिगड़ गया था लेकिन फिर वह ठीक हो गईं.
Dilip Kumar Twitter: Saira Banu ने लिया फैसला, बंद किया जाएगा Dilip Kumar का ट्विटर अकाउंट
जब Dilip Kumar का ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में लगे थे Amitabh Bachchan, पढ़ें पूरा किस्सा...