वेटरन सुपरस्टार दिलीप कुमार के निधन से उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा था, खासकर उनकी पत्नी सायरा बानो आज तक उनके जाने के गम से उबर नहीं पाई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सायरा ने दिलीप साहब के जाने से हुए दर्द का जिक्र किया है. दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा ने घर से निकलना बंद कर दिया है. वह किसी से मिलती-जुलती भी नहीं हैं.
सायरा ने इस बारे में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं, मैं अब तक उनके जाने के दर्द से उबर नहीं पाई हूं. मैं इससे बाहर कैसे निकलूं? मैं नहीं निकल सकती.' सायरा ने आगे कहा कि सबकुछ अच्छा चल रहा था और वह दिलीप साहब के साथ बेहद खुश थीं. उन्हें साहब के साथ घर पर वक्त बिताना बेहद पसंद था.
सायरा बोलीं, 'मैं तब तक बाहर नहीं निकलूंगी जब तक ठीक फील नहीं करती. मुझे लॉस्ट जैसा फील नहीं होता है लेकिन बस इतना है कि मैं साहब को अपनी लाइफ में बेतहाशा चाहती हूं. चाहती हूं कि हर वक्त मेरे साथ रहते.' आपको बता दें कि पिछले साल जुलाई में दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
उन्होंने तकरीबन 5 दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज किया और एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. सायरा से उनकी शादी 1966 में हुई थी. दोनों की कोई संतान नहीं थी. सायरा और दिलीप साहब में तकरीबन 22 साल का एज गैप था. सायरा अभी 77 साल की हैं.
ये भी पढ़ें:
द कपिल शर्मा शो: घर के काम और ऑफिस से परेशान हुईं मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर पर फूटा गुस्सा!