Lata Mangeshkar Death: लीजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब हमारे बीच नहीं हैं. 06 फरवरी 2022 को 92 साल की उम्र में लता जी ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. लता जी पिछले काफी समय से अस्पताल में भर्ती थीं, पहले वे कोरोना पॉजिटिव थीं और बाद में उन्हें निमोनिया ने भी जकड़ लिया था. लता जी के निधन पर वेटरन एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ लता जी की आख़िरी मुलाकात से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है.


सायरा बानो ने बताया है कि साहब (दिलीप कुमार को साहब नाम से बुलाया जाता था) और लता जी के बीच हुई आख़िरी मुलाकात कैसी थी. सायरा बानो बताती हैं कि साहब और लता मंगेशकर के बीच आखिरी मुलाकात साल 2013 में हुई थी.




सायरा कहती हैं, ‘लता जी ने हमारे घर आने और साहब से मिलने की इच्छा जाहिर की थी, यह कहने वाली बात नहीं है कि मैं इस बात से बेहद खुश थी. एक समय हुआ करता था जब लता जी, जब भी बांद्रा से गुजरतीं वे हमारे घर ज़रूर आती थीं. उनके आने भर से ही घर में उत्सव सा माहौल बन जाता था. ना सिर्फ साहब बल्कि मेरी दादी शमशाद बेगम भी लता जी को बहुत पसंद करती थीं.’ आपको बता दें कि शमशाद बेगम हिन्दुस्तानी क्लासिकल संगीत का बड़ा नाम रह चुकी हैं. 




 
सायरा आगे कहती हैं कि, ‘जब लता जी घर आईं, तो दिलीप कुमार साहब ने उन्हें देखते ही ख़ुशी के मारे कहा था मेरी छोटी बहन आई है’.  आपको बता दें कि लीजेंड्री फिल्ममेकर दिलीप कुमार  का निधन 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में हो गया था.


Amrita Singh Affair: कभी Sunny Deol पर लट्टू थीं Amrita Singh, लेकिन इस सच्चाई का पता चलते ही खिसक गई थी पैरों तले जमीन!


Amrita Saif Divorce: जब तलाक के बाद Amrita Singh ने मांगी थी करोड़ों की एलिमनी, सैफ को कहना पड़ा था, ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’!