कोरोनावायरस की वजह से पिछले कई महीनों से फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग रुकी हुई थी. ऐसे में अब अनलॉक की प्रतिक्रिया के बाद एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शुरू हो चुकी है. ऐसे में सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' के आने वाले एपिसोड्स में म्युजिक कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी जाएगी. आपको बता दें कि वाजिद खान इस शो के जज रह चुके थे.
अब 'सारेगामापा लिटिल चैंप्स' में वाजिद खान के भाई साजिद खान मेहमान बनकर आए, जहां उन्होंने बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी को लेकर बहुत सी बातें फैंस के साथ शेयर की. बॉलीवुड में अपने संगीत के सफर को याद करते हुए साजिद काफी इमोशनल हो गए.
उन्होंने कहा- 'वाजिद एक सच्चे संगीतकार थे, वो रोज़ 8 घंटे रियाज करते थे, उनके विपरीत मुझे अपने परिवार की जिम्मेदारी उठानी थी तो मैंने अपने एक दोस्त के आइसक्रीम स्टॉल पर काम किया. जब वाजिद को उसका पहला ब्रेक मिला, तब उस पर झूठा इल्जाम लगाया गया, उस समय हम दोनों बहुत अजीब सी स्थ्ति में आ गए थे. उसी पल मैंने फैसला किया कि अब मैं उसके साथ मिलकर संगीत बनाउंगा और संगीत के प्रति उसके जुनून को जिऊंगा. मैं सिर्फ अपने भाई के लिए काम करता था, उससे आगे निकलने की चाह मुझे कभी नहीं थी. मुझे अपने भाई की कामयाबी पर खुशी मिलती थी.'
आपको बता दें कि साजिद-वाजिद की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार गाने दिए. मगर 1 जून को वाजिद खान का मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से देहांत हो गया और ये बेमिसाल जोड़ी टूट गई.