Video: साजिद ने शेयर किया भाई वाजिद का अस्पताल से आखिरी वीडियो, इमोशनल मैसेज के साथ दी विदाई
वाजिद खान का 1 जून का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वाजिद किडनी की बीमारी से परेशान थे और साथ ही कोरोनावायरस से भी संक्रमित थे.
बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 1 जून को अचानक निधन हो गया. वाजिद किडनी की परेशानी से जूझ रहे थे और साथ कोरोनावायरस से भी संक्रमित थे. उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री समेत फैंस को सदमे में डाल दिया था. अपने भाई के गुजरने के एक दिन बाद साजिद खान ने उनका एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अस्पताल के भीतर का है. इस वीडियो के आने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल दिखे और कमेंट्स में वाजिद खान के लिए दुआएं मांगते रहे.
अस्पताल में बजा रहे थे पियानो
साजिद ने 2 मई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भाई वाजिद का ये वीडियो डाला. अपने इस आखिरी वीडियो में भी वाजिद म्यूजिक से ही जुड़े दिखे. अस्पताल के अपने बेड में बैठे वाजिद फोन पर पियानो बजा रहे थे.
साजिद ने अपने दिवंगत भाई के इस वीडियो के साथ ही उनके लिए एक इमोशनल मैसेज भी लिखा. साजिद ने लिखा, “दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, ना म्यूजिक कभी तुझे छोड़ेगा.” साजिद ने इसके साथ ही भाई को लेजेंड करार देते हुए लिखा कि लेजेंड मरते नहीं हैं.
'हमेशा मेरी दुआओं में रहोगे'
साजिद ने अपने भाई को प्यार भेजते हुए लिखा, “मैं हमेशा तुमसे प्यार करूंगा. मेरी खुशी में, मेरी दुआओं में, मेरे नाम में हमेशा तू रहेगा.” वाजिद खान के निधन से ‘साजिद-वाजिद’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड की ये बेहतरीन जोड़ी भी टूट गई.
साजिद-वाजिद ने सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. हाल के दिनों में लॉकडाउन के कारण अपने फार्म हाउस में रह रहे सलमान ने ‘भाई-भाई’ नाम से एक गाना रिलीज किया था. इसमें भी साजिद-वाजिद ने ही म्यूजिक दिया था.
ये भी पढ़ें
जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा की रिहाई पर बोलीं विद्या बालन- ऐसे लोगों के लिए कोई भी सजा कम
Video: रंजीत ने बेटी के साथ 'महबूबा महबूबा' पर किया डांस, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो