म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की पिछले साल अचानक मौत हो गई थी. बॉलीवुड में साजिद-वाजिद की जोड़ी टूटना किसी सपने के टूटने से कम नहीं है. कई टीवी शोज़ में साजिद अपने भाई को याद करते हैं. हाल ही में वह इंडियन प्रो म्यूजिक लीग में नजर आ रहे हैं और यहां शान, मीका सिंह और अन्य लोगों के द्वारा वाजिद को श्रद्धांजलि दी गई है. 
इस दौरान साजिद ने एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया.


दरअसल शो में साजिद की मां और पत्नी लुबना शो पर आती हैं तो वह अपने साथ हुए एक हादसे का किस्सा सुनाते हैं. साजिद बताते हैं कि जब वाजिद को लाइफ बचाने के लिए किडनी बहुत ज्यादा जरूरत थी तो कोई डोनर नहीं मिलने पर लुबना ने उन्हें किडनी दी थी. लुबना के किडनी डोनेशन पर बात करते हुए मां रज़िना नम-आंखों से बताती हैं कि उनकी बहू ने बिना किसी को बताए चुप-चाप सारा पेपर वर्क पूरा कर दिया था.


रज़िना कहती हैं, 'हमने अपने सभी रिश्तेदारों से मदद की गुहार लगाई थी, जबकि कोई भी आगे नहीं आया था, लेकिन इसने अपनी किडनी उसे दी. आज के समय में मां-बाप अपने बच्चे को किडनी नहीं देते हैं, लेकिन बिना दोबारा कुछ सोचे अपनी किडनी दे दी.'






लुबना बताती हैं, 'आखिरी टेस्ट से पहले, मैंने वाजिद को सब बता दिया था और कहा था कि अगर हमारा मैच हो जाता है तो हम ट्रांसप्लांट के लिए आगे का प्रक्रिया करेंगे. वह बेहद परेशान थे, लेकिन मैंने उन्हें सिर्फ एक चीज कही थीं कि आप हमारे बहुत जरूरी हो और इस जवाब से वह स्पीचलेस हो गए थे. एक व्यक्ति जो मुश्किल समय में सबके साथ खड़ा होता था, अगर उसका परिवार ही जरूरत के समय साथ नहीं खड़ा होगा तो ये बहुत शर्म की बात है. शुक्र है कि हम दोनों का मैच हो गया था. साजिद, मेरी सास और बच्चों ने मेरा बहुत साथ दिया, मुझे खुशी है उनके लिए मैंने ये किया.'






साजिद खान ने भी इसको याद करते हुए बताया कि लोग उन्हें धोखा देकर भाग जाते थे. उन्होंने बताया कि जब उनके भाई को किडनी बहुत सख्त जरूरत थी तो लोग किडनी के बदले में पैसे मांगते थे और पैसे लेने के बाद भी किडनी नहीं देते थे. साजिद ने कहा, 'वाजिद दो साल से बीमार थे और मेरी मां ही उनका ध्यान रखती थी. मैंने उन्हें घर जाकर आराम करने के लिए कहता था, लेकिन वह नहीं जाती थीं. इस दौरान मेरी वाइफ अस्पताल गई और सारा पेपरवर्क कर लिया. मैं और मेरे बच्चे बेहद चिंतित थे, लेकिन मैं खुश हूं उन्होंने जो भी किया.'


ये भी पढ़ें-


कोरोना का पहना टीका लगनावे के बाद पलाश सेन को कोविड पॉजिटिव


Tulsi Kumar और Darshan Raval के नए गाने 'इस कदर' ने मचाई धूम, दोनों की दिखी शानदार कैमिस्ट्री