Sakshi Tanwar On Career : 'कहानी घर-घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' से सबका दिल जीतने वाली साक्षी तंवर आज इंडस्ट्री का जानामाना नाम हैं. टीवी की दुनिया से निकलर साक्षी ने अपने लिए फिल्मों की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि डेली सोप अपके काम को, आपके क्राफ्ट को सबसे ज्यादा अच्छे से निखारते हैं.
हाल ही में फेमिना से बातचीत में साक्षी ने कहा, 'जैसा टीवी आपको पॉलिश करता है वैसा आपको कोई नहीं करता. ये आपके काम को डेली पॉलिश करता है. लेकिन इन सबसे मैंने जो सीखा वो ये कि काम को साथ रखते हुए इन सबके बीच बैलेंस होना बहुत ज़रूरी है. ये वक्त था जब मेरे लिए काम सब कुछ था. जब मैं कहानी घर-घर की शूटिंग कर रही थी, तब वो इकलौती ऐसी चीज़ थी जो मैंने 8 साल तक लगातार की. उस दौरान मैंने कोई शादी अटेंड नहीं की, कुछ नहीं, मेरे पास वक्त नहीं होता था.'
'तो अब ये महसूस करती हूं कि...मैं उस फेज़ में हूं जहां काम बहुत ज़रूरी है, लेकिन ये सिर्फ जिंदगी का एक हिस्सा है. अब मैं वो काम करने की कोशिश करती हूं जो मेरी जिंदगी में आराम से फिट बैठता है. जहां मैं अपने परिवार और बेटी के साथ वक्त बिता सकूं. मैं उसके स्कूल जाना चाहती हूं. मैं उसे पिकअप और ड्रॉप करना चाहती हूं. मुझे लगता है कोविड ने आपको बहुत कुछ सिखाया है'.
आपको बता दें कि साक्षी तंवर हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'माई' में नज़र आई हैं.इस सीरियल में साक्षी ने एक मां का किरदार निभाया है जिसकी मूक-बधिर बेटी की मर्डर हो जाता है और फिर साक्षी पता लगाती हैं कि उनकी बेटी के किसने और क्यों मारा. माई लंबे समय से काफी चर्चा में है.