मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद 'दबंग' और 'बेशरम' जैसी फिल्मों के निर्देशक अभिनव कश्यप ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान खान, उनके भाईयों - अरबाज खान व सोहेल खान और पिता सलीम खान को कटघरे में खड़ा करते हुए सभी पर उनका करियर बर्बाद करने और सालों तक उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने का इल्जाम लगाया है. इन इल्जामों के सामने आने के बाद अब सलमान खान के पिता सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.


एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए सलीम खान ने कहा, "अभिनव कश्यप एक पागल किस्म का शख्स है. उसे इतनी अहमियत नहीं दी जानी चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर को 50 साल से ज्यादा हो गये हैं. मुझे और मेरे काम को हर आदमी जानता है. किसी से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. लोग सलमान खान, अरबाज खान को भी अच्छी तरह से जानते हैं. अभिनव कश्यप आखिर है कौन? इसने जिंदगी में किया क्या है? अभिनव एक बेहद कुंठित किस्म का शख्स है."


सलीम खान ने आगे कहा, "अपनी असफलता का ठीकरा दूसरे पर फोड़ना कहां तक जायज है? क्या हमारे पास इतनी ताकत है कि हम किसी भी फिल्म को फ्लॉप करवा सकते हैं? ऐसे लोगों को कतई बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए. मुझे लग रहा है कि इस तरह के इल्जामों की वजह से मैं इस वक्त कटघरे में खड़ा हूं."


उल्लेखनीय है कि अभिनव कश्यप ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' बनाई थी और बाद में 'दबंग 2' बनाने का ऑफर भी उन्हें मिला था, लेकिन उन्होंने फिल्म की सीक्वल बनाने से मना कर दिया था और फिर रणबीर कपूर को लेकर 'बेशरम' बनाई थी, जो कि एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी. अभिनव कश्यप ने खुद ही इस बात को कहा था कि वे 'दबंग 2' डायरेक्ट नहीं करना चाहते हैं.


अभिनव कश्यप के इल्जामों से तिलमिलाये सलीम खान कहते हैं, "अभिनव द्वारा पहले दिये गये इंटरव्यू से सबकुछ साफ हो जाता है. ये सब पागलपन की बातें हैं... हमने उन्हें 'दबंग 2' ऑफर की थी, उन्होंने करने से मना की, बात वहीं खत्म हो जाती है. मैंने अपने करियर के अंदर 40 फिल्में लिखीं हैं, मगर इल्जामों की फेहरिस्त में अभिनव ने मेरा नाम भी डाल दिया है. ऐसा करने से पहले उसे थोड़ी शर्म आनी चाहिए थी".


गौरतलब है कि अभिनव कश्यप ने दो दिन पहले एक फेसबुक पोस्ट के जरिए खान परिवार को कटघरे में खड़ा करते हुए लिखा था कि उन्होंने 'दबंग 2' को इसीलिए डायरेक करने से मना कर दिया था कि क्योंकि अरबाज खान और सोहेल खान अपने परिवार के सहयोग से उनके करियर को नियंत्रित करना चाहते थे. अभिनव ने यह भी लिखा कि 'दबंग 2' के लिए मना करने के बाद खान भाईयों ने उनके दो फिल्म प्रोजेक्ट्स में अडंगा लगाया था और ऐसे में रिलायंस की मदद से वे 'बेशरम' बनाने में कामयाब हो पाए थे. अभिनव का यह भी इल्जाम है कि 'बेशरम' की रिलीज से पहले भी एक नकारात्मक अभियान चलाया गया था. अभिनव का कहना है कि इसके कई सालों बाद तक उनके करियर को बर्बाद करने की कोशिशें होती रहीं, उन्हें मौत की और परिवार की महिला सदस्यों को रेप धमकियां भी मिलती रहीं.


अभिनव कश्यप ने लिखा कि 10 साल बाद उन्हें इस बाद आखिरकार अच्छी तरह से एहसास हो गया है कि आखिर उनके दुश्मन कौन हैं और वो हैं सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान. अभिनव ने खान परिवार पर अंडरवर्ल्ड और राजनीतिक मदद से बॉलीवुड में लोगों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया. अभिनव का इल्जाम है कि खान परिवार द्वारा लगातार उ‌नके‌ पीछे पड़े रहने के चलते 2017 में दबाव में उनकी पत्नी से उनका तलाक हो गया और उनका परिवार बिखर गया.


उल्लेखनीय है कि एबीपी न्यूज़ ने अभिनव कश्यप का पक्ष जानने के लिए उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश की, मगर अभिनव ने न तो फोन कॉल्स का और न ही किसी मेसेज का जवाब दिया.