Bollywood के इन सेलेब्स ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी, लिस्ट में ये बड़ा नाम भी शामिल
Bollywood Second Marriages: शादीशुदा धर्मेंद्र (Dharmendra) ने प्रकाश कौर (Prakash Kaur) को तलाक दिए बिना दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से कर ली थी.
![Bollywood के इन सेलेब्स ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी, लिस्ट में ये बड़ा नाम भी शामिल Salim Khan Dharmendra mahesh bhatt celebs second marriage without giving first wife divorce Bollywood के इन सेलेब्स ने बिना तलाक लिए कर ली थी दूसरी शादी, लिस्ट में ये बड़ा नाम भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/b5f781204bd0fe4e09866084d13be238_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Second Marriages: बॉलीवुड (Bollywood) में शादी और फिर तलाक के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन आज हम आपको इंडस्ट्री की कुछ ऐसी चर्चित शादियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने एक समय खासी सुर्खियां बटोरी थीं. सुर्खियां इसलिए रहीं क्योंकि जिन सुपरस्टार्स (Superstars) ने यह शादियां की थीं वे पहले से ही शादीशुदा थे. यही नहीं, उन्होंने अपनी पहली वाइफ को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली थी.
महेश भट्ट ने भी की थी दूसरी शादी
इन लीजेंड्री सेलेब्रिटीज में सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) तक शामिल हैं. जी हां, सलीम साहब की पहली शादी सलमा खान से हुई थी. इस बीच उन्हें हेलेन से प्यार हो गया जिसके बाद सलीम साहब ने दूसरी शादी हेलेन से कर ली थी. हेलेन, सलमा और सलीम साहब आज एक छत के नीचे रहते हैं. वहीं, मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की बात करें तो इनकी पहली शादी किरण भट्ट से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किरण को तलाक दिए बिना ही महेश ने दूसरी शादी सोनी राजदान (Soni Razdan) से कर ली थी.
धर्मेंद्र का नाम भी लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है लीजेंड्री सुपरस्टार धर्मेन्द्र का, जिन्होंने दो-दो शादियां की हैं. धर्मेन्द्र की पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी. वहीं, शादीशुदा धरम पाजी ने प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से कर ली थी. इस लिस्ट में अगला नाम आता है अपने दौर के चर्चित स्टार रहे राज बब्बर (Raj Babbar) का जिनकी पहली शादी नादिरा से हुई थी. हालांकि, पहली वाइफ नादिरा को तलाक दिए बिना ही राज बब्बर ने एक्ट्रेस स्मिता पाटिल (Smita Patil) से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें:- अब OTT प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाएगी KGF 2, मेकर्स ने इतने करोड़ों की डील के बाद बेचे राइट्स
ये भी पढ़ें:- Palak Tiwari Trolling: दुबलेपन पर ट्रोल करने वालों को श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने दिया करारा जवाब, कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)