Salim Khan-javed Akhtar was annoyed by this statement of Amitabh Bachchan:सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्मों का तोहफा दिया है. दोनों की जोड़ी ने एक-से बढ़कर एक फिल्मों की कहानी लिखी. उन्हीं की लिखी फिल्मों ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था. अमिताभ ने 'जंजीर', 'शोले' और 'दीवार' जैसी फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों पर राज किया था, जिनकी कहानी जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और सलीम खान  (Salim Khan) की जोड़ी ने ही लिखी थी. लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार कुछ ऐसा कह दिया था कि सलीम और जावेद उनसे नाराज़ हो गए थे.






दरअसल, सलीम-जावेद की किताब 'रिटन बाय सलीम जावेद: द स्टोरी ऑफ हिंदी सिनेमाज ग्रेटेस्ट स्क्रीन राइटर' में इस बात का जिक्र किया गया था. किताब के मुताबिक, फिल्म 'मिस्टर इंडिया' की स्क्रिप्ट लेकर सलीम-जावेद अमिताभ बच्चन के पास गए थे, मगर उन्हें फिल्म का आइडिया पसंद नहीं आया था. क्योंकि इसमें हीरो को ज्यादातर अदृश्य रहना था. इसीलिए अमिताभ ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ के इंकार ने सलीम-जावेद को काफी दुख पहुंचाया और दोनों ने तय किया कि वो अब कभी उनके साथ काम नहीं करेंगे. 






वहीं, फिल्म 'शोले' के बाद एक अवॉर्ड शो में अमिताभ ने कहा था कि उन्हें ये फिल्म उनके दोस्त धर्मेंद्र की वजह से मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ की ये बात सुनकर वहां मौजूद सलीम खान और जावेद अख्तर काफी हैरान हुए थे. वहीं, सलीम खान ने अपने एक इंटरव्यू में इस बारे में कहा था कि, उन्हें अमिताभ की इस बात ने काफी दुख पहुंचाया था. 


यह भी पढ़ेंः


Alia Bhatt Fitness Routine: पाना है आलिया जैसा फिगर, तो मुश्किल नहीं है उनका फिटनेस रुटीन


जब Meena Kumari के निधन पर 'मुबारक हो, अब कभी मत आना बोली थीं' Nargis, ये थी वजह