हाल ही में सलमान खान(Salman Khan) की राधे(Radhe) ईद पर रिलीज हुई जिसके खूब चर्चे अब तक हो रहे हैं. जहां भाईजान के फैंस को ये फिल्म पसंद आई है तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जिन्होंने इस फिल्म को सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म करार दिया है. खैर, बॉलीवुड में ये सब चलता रहता है लेकिन अब सलमान के पिता सलीम खान(Salim Khan) ने भी फिल्म पर जो रिएक्शन दिया है उससे लोग काफी हैरान हैं.
राधे नहीं है ग्रेट फिल्म
सलमान खान के पिता सलीम खान इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन राइटर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी गजब की लेखनी से हिंदी सिनेमा में वाकई क्रांति लाने का काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे जब पूछा गया कि क्या राधे में सलमान की पिछली फिल्मों की छाप नज़र नहीं आती? तब सलीम खान ने जवाब में कहा - दबंग थ्री अलग थी तो वहीं बजरंगी भाईजान बिल्कुल ही जुदा थी. इसी के साथ उन्होंने ये भी कह दिया - ‘राधे ग्रेट फिल्म नहीं है’. लेकिन वो सलमान का बचाव करना भी नहीं भूले. सलीम खान ने माना कि कमर्शियल सिनेमा से उम्मीद की जाती है कि हर शख्स को पैसा मिले और राधे के स्टेकहोल्डर को ये फायदा मिल रहा है.
इंडस्ट्री में अच्छे राइटर्स की कमी - सलीम खान
सलीम खान ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि इंडस्ट्री में आज अच्छे राइटर्स की काफी कमी है और ये बॉलीवुड की बहुत बड़ी समस्या भी है. उनके मुताबिक आज के राइटर्स हिंदी और उर्दू का साहित्य बढ़ने की बजाय बाहर का कॉपी करते हैं और उन्हें इंडियन ऑडियंस के मुताबिक ढालने की कोशिश करते हैं.
राधे को मिली है खराब रेटिंग
आपको बता दें कि ईद पर रिलीज़ सलमान खान की राधे को काफी खराब रेटिंग मिली है. तो वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को लेकर काफी बातें हुई हैं. लेकिन सलमान ने फिल्म रिलीज से पहले ही एक इंटरव्यू में कहा था कि राधे फुल एंटरटेनमेंट मूवी जो किसी तरह का कोई सोशल मैसेज नहीं देती. वो केवल लोगों का मनोरंजन करने के इरादे से इस फिल्म को लेकर आए हैं.