पठान फिल्म में टाइगर बनकर शाहरुख को बचाएंगे सलमान खान, एंट्री होगी धमाकेदार, जानें अपडेट्स
बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर सलमान और शाहरुख खान जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. फिल्म पठान से दोनों की जोड़ी एक बार फिर धूम मचाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म शाहरुख को सलमान दुश्मनों को बचाते नजर आएंगे.
![पठान फिल्म में टाइगर बनकर शाहरुख को बचाएंगे सलमान खान, एंट्री होगी धमाकेदार, जानें अपडेट्स Salman and Shahrukh Khan will be seen together in upcoming movie pathan पठान फिल्म में टाइगर बनकर शाहरुख को बचाएंगे सलमान खान, एंट्री होगी धमाकेदार, जानें अपडेट्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/09225229/salman-shahrukh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अगली फिल्म पठान को लेकर फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं. वहीं, सलमान खान के फैंस भी इस फिल्म के रिलीज होने का वेट कर रहे हैं. दरअसल, दोनों सुपरस्टार साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान कैमियो करते नजर आएंगे. साथ ही उनका 'एक था टाइगर' वाला लुक भी देखने को मिलेगा.
यह फिल्म यशराज प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान खान टाइगर बनकर शाहरुख खान को बचाने वाले हैं. वहीं, इस फिल्म में सलमान की एंट्री भी धमाकेदार होने वाली है. खबरों के मुताबिक, एक सीन में शाहरुख दुश्मनों के बीच घिरे होंगे, तभी सलमान उन्हें रेस्क्यू करेंगे. इससे पहले भी उन्होंने 'टाइगर जिंदा है' में ऐसा सीन क्रिएट किया था.
फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे फैंस
इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है. साथ ही इस फिल्म में शाहरुख-सलमान की जोड़ी को भी फैंस से खूब प्यार मिलने की उम्मीद है. इस साल ईद के मौके पर सलमान की अगली फिल्म 'राधे' रिलीज होगी. लेकिन 'पठान' के रिलीज होने की डेट अभी तय नहीं है. आपको बता दें कि इन दिनों फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग दुबई में चल रही है. फिल्म में शाहरुख के अपोजिट दीपिका नजर आएंगी वही एक्टर जॉन अब्राहम भी अहम किरदार में दिखेंगे. सलमान पठान में कैमियो करते नजर आएंगे.
दोनों ने फिल्म करण अर्जुन में साथ किया था काम
शाहरुख और सलमान ने फिल्म करण अर्जुन में काम किया था. इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया था और इन्हें बॉलीवुड के करण-अर्जुन भी बोला जाने लगा. इस फिल्म के बाद फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम‘ में भी दोनों साथ नजर आए थे. जब-जब सलमान और शाहरुख की जोड़ी पर्दे पर नजर आई हैं, फैंस ने इसे काफी पसंद किया. इससे पहले भी दोनों कई बार एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं. शाहरुख की फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में सलमान ने अमन नाम का छोटा सा किरदार अदा किया था. वहीं शाहरुख ने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ में कैमियो किया था.
ये भी पढ़ें :-
Bikroo Kanpur Gangster: विकास दुबे पर बन रही फिल्म को कानपुर में शूटिंग की इजाजत नहीं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इन किरदारों ने शो को कहा- बाय-बाय, जानें कौन हैं वो किरदार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)