एक्सप्लोरर
क्या सलमान खान ने जीजू आयुष शर्मा के लिए फिल्म से काटा अरशद वारसी का पत्ता, जानें वायरल खबर का सच
अरशद वारसी के साथ हुई ये नाइंसाफी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि फिल्म में से अरशद वारसी और श्रेयस तलपडे का पत्ता काट दिया गया है, और उनकी जगह आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को ले लिया गया है. इस खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया है. बॉलीवुड गलियारों में नेपोटिज्म की बातें होने लगी हैं. अरशद वारसी के साथ हुई ये नाइंसाफी दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही. लेकिन हर खबर के दो पहलू होते हैं जिससे हम आपको रूबरू कराना चाहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष शर्मा और जहीर इकबाल ने कभी अरशद वारसी और श्रेयस तलपड़े को रिप्लेस किया ही नहीं क्योंकि श्रेयस और अरशद कभी भी इस फिल्म का हिस्सा रहे ही नहीं है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. उड़ती उड़ती खबरों की माने तो आयुष शर्मा और जहीर इकबाल हमेशा से इस फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने किसी को भी रिप्लेस नहीं किया है. बात करें बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की तो इस फिल्म में पूजा सलमान की लेडीलव के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सलमान खान के ऑपोजिट साउथ के सुपरस्टार वेंकटेश भी नजर आने वाले हैं.
View this post on Instagram
सलमान खान की कभी ईद कभी दिवाली 30 दिसंबर को रिलीज होगी. खबरों की माने तो यह स्टार्स अगले महीने से अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. फिल्म में पहली बार सलमान खान और पूजा हेगड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. अब जहीर इकबाल और आयुष शर्मा की कास्टिंग की खबरों में कितनी सच्चाई है इसके बारे में अभी मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
विनोद कुमार सिंहरिटा. IRS ऑफिसर
Opinion