Salman Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गई थीं Navodita Sharma, जानिए अब हैं कहां?
Navodita Sharma Then and Now: कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिनका करियर सलमान खान (Salman Khan) जैसे स्टार के साथ काम करने के बाद भी चमक नहीं सका था.
![Salman Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गई थीं Navodita Sharma, जानिए अब हैं कहां? Salman Khan actress Navodita Sharma interesting facts and know where is she now Salman Khan के साथ काम करके भी गुमनाम रह गई थीं Navodita Sharma, जानिए अब हैं कहां?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/31/af1bcfbbed138c2bea561a231e86a8bc1659244240_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Navodita Sharma Career Facts: बॉलीवुड में यूं तो हर साल कई एक्टर्स डेब्यू करते हैं लेकिन बेहद कम स्टार्स ऐसे होते हैं जिन्हें बॉलीवुड की खान तिकड़ी यानीं सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम करने का मौक़ा मिलता है. इन स्टार्स के साथ फिल्मों में काम कर चुकीं कई एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री में टॉप पर हैं. वहीं, कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जिनका करियर सलमान खान जैसे स्टार के साथ काम करने के बाद भी चमक नहीं सका था.
आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका नाम नवोदिता शर्मा है और वे सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ (Sanam Bewafa) में नज़र आई थीं. नवोदिता शर्मा (Navodita Sharma) अपने असली नाम की जगह फ़िल्मी नाम चांदनी से ज्यादा चर्चाओं में आई थीं. आपको बता दें कि सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में नज़र आईं नवोदिता ने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली जिसकी वे हकदार थीं.
नवोदिता ने 'हिना' (1991), 'उमर 55 की दिल बचपन का' (1992), 'जान से प्यारा' (1992), '1942 : ए लव स्टोरी' (1993), 'जय किशन' (1994), 'इक्के पे इक्का' (1994), 'आजा सनम' (1994), 'मि. आजाद' (1994), 'हाहाकार' (1996) जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि, वे बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने में कामयाब नहीं हो सकी थीं.
अब सवाल उठता है कि आज नवोदिता कहा हैं? तो हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने साल 2016 में अमेरिका में रहने वाले एक शख्स सतीश शर्मा से शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवोदिता अब अमेरिका के ऑरलैंडो में रहती हैं और वहीं अपनी डांस एकेडमी चलाती हैं.
Shammi Kapoor से होते-होते रह गई थी Mumtaz की शादी, एक शर्त के कारण टूट गया था रिश्ता!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)