Salim Khan-Helen second marriage: सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) अपने ज़माने के बेस्ट स्क्रिप्टराइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर जाने जाते हैं. सलीम खान की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही है. सलीम खान ने 1964 में सुशीला चरक (Sushila Charak)  से पहली शादी की थी. सलीम खान से शादी करके सुशीला धर्म बदलकर सलमा बन गईं. शादी के बाद दोनों चार बच्चों के मातापिता बने लेकिन इसी बीच सलीम खान के एक फैसले ने पूरे परिवार में कोहराम मचा दिया.




1981 में उन्होंने हेलन से दूसरी शादी कर ली. उनके इस फैसले से पूरे परिवार को गहरा धक्का लगा. सलमा और उनके चार बच्चे सलीम खान के इस फैसले से बुरी तरह टूट गए और परिवार में मनमुटाव भी हो गए लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया. सलमा और चारों बच्चों (अलविरा, अरबाज, सलमान और सोहेल) ने भी हेलन को परिवार में स्वीकार कर लिया. एक इंटरव्यू में सलमा ने खुद इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें सलीम खान की दूसरी शादी से बहुत चोट पहुंची थी. चारों बच्चे भी हेलन से बात नहीं करते थे लेकिन बाद में सब ठीक हो आगे और अब हेलन उनके परिवार का हिस्सा हैं.




हेलन में जहां चारों बच्चों को दूसरी मां मिल गई. वहीं, हेलन को सलीम के परिवार में अपना परिवार मिल गया. यही वजह है कि उन्होंने और सलीम ने कभी अपनी कोई संतान पैदा नहीं की. इसके बजाए उन्होंने अर्पिता खान नाम की एक बेटी को गोद ले लिया. अर्पिता अब खान परिवार की जान बन चुकी हैं. सलमान और पूरा परिवार उन्हें बेहद चाहते हैं. अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की है जिनके साथ सलमान जल्द ही फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नज़र आएंगे.    


जब दिल्ली से मुंबई खाली जेब आए थे SRK, Salman Khan के पिता Salim Khan ने खिलाया था खाना, किंग खान ने खुद किया खुलासा


Dharmendra से Sanjay Khan तक, Bollywood के इन Stars ने अपनी पहली पत्नियों को तलाक दिए बिना की दोबारा शादी