Salman Khan इसे मानते हैं अपना लक्की चार्म, जानें कैसे वो लड़की बन गई खान परिवार के लिए इतनी खास
Salman Khan Lucky Charm: बॉलीवुड के दबंग खान को कौन नहीं जानता है. सलमान खान के फैंस की बात करें तो पूरी दुनिया में करोड़ो की संख्या में उनके फैंस हैं.
![Salman Khan इसे मानते हैं अपना लक्की चार्म, जानें कैसे वो लड़की बन गई खान परिवार के लिए इतनी खास Salman Khan And His Father Salim Khan Consider Arpita Khan As Their Lucky Charm Salman Khan इसे मानते हैं अपना लक्की चार्म, जानें कैसे वो लड़की बन गई खान परिवार के लिए इतनी खास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/29/b5eabed2bd58ed6f7d856ace8b277ab6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Story: सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड और अपने फैंस के ही चहेते नहीं हैं, वह अपने घर में भी सभी के लाडले बेटे और भाई हैं. सलमान खान (Salman Khan News) के तीन भाई दो बहनें और साथ ही दो मां सलमा (Salma Khan) और हेलन (Helen) हैं. उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) हैं. सभी घर वाले सलमान खान (Salman Khan Sister) को बेहद ही प्यार करते हैं, लेकिन आप में से कम ही लोगों को ये पता होगा कि सलमान खान (Salman Khan Instagram) किस पर जान छिड़कते हैं. ये बात किसी को पता नहीं होगी, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि सलमान खान दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार किसको करते हैं.
सलमान खान सबसे ज्यादा प्यार अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता खान को करते हैं. अलवीरा खान के बारे में तो आप सभी को पता होगा, लेकिन अर्पिता के बारे में एक ऐसा सच है जो कम ही लोगो का पता होगा. हम आपको बता दें, अर्पिता सलमान खान की सगी बहन नहीं हैं. ये सच है कि अर्पिता को सलमान खान के पिता सलीम खान ने गोद लिया था.
कैसे हुई अर्पिता खान की खान फैमली में एंट्री
ये बात तो सभी को पता होगी की सलमान खान का परिवार पहले से ही पूरा था. हमारा मलतब है तीन भाई और उन तीन भाईयों की एक बहन. ये बात तो सभी के मन में आती है, तो फिर अर्पिता को गोद लेने की क्यो नौबत आई? दरअसल सलमान खान के पिता सलीम खान हर रोज़ मर्निंग वॉक पर जाया करते थे. एक दिन मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त उनकी नज़र एक औरत पर पड़ी, जिसके पास जिसके पास एक छोटी सी बच्ची थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छोटी सी बच्ची का पेट पालने के लिए भीख मांग रही थी. सलीम खान को उन पर दया आ गई और वो उनकी करना चाहते थे. कुछ दिनों बाद उस औरत की मौत हो गई और उसकी बच्ची सड़क पर रो रही थी. ये सब देखकर सलीम खान ने उस बच्ची को गोद में उठाकर अपने घर ले आएं.
खान परिवार ने अर्पिता का पूरे दिल से स्वागत किया. सभी उनसे बहुत प्यार करते है. सलीम खान अर्पिता को अपना लक्की चार्म मानते हैं. ठीक वैसे ही सलमान खान भी अर्पिता को अपना लक्की चाम मानते है. अर्पिता सिर्फ सलमान खान की नहीं पूरे खान परिवार की जान है. आपको बता दें, अर्पिता खान को सलमान खान की मां हेलन ने गोद लिया है. अगर खान परिवार को देखा जाए तो वाकई खान परिवार बड़ा ही दिल वाला है.
ये भी पढ़ें:- Priyanka Chopra: 90 के हिट गाने सुनते हुए प्रियंका चोपड़ा ने पूल में किया चिल, ब्लैक स्विमसूट में ये अंदाज़ देख फैन्स की अटक गईं सांसें!
ये भी पढ़ें:- Runway 34 Review: बेहतरीन डायरेक्टर साबित हुए अजय देवगन, कमाल का है फिल्म का फर्स्ट हाफ, मूवी देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)