बॉलीवुड के दंबग खान यानि की सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘बजरंगी भाईजान’ को आज 5 साल पूरे हो गए हैं. बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर तो ताबरतोड़ कमाई की ही थी, साथ ही इस फिल्म की कहानी को भी काफी पसंद किया गया था. सलमान खान और करीना कपूर खान की इस फिल्म ने 320.34 करोड़ रु की कमाई की बल्कि टेलीविजन पर भी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया.


 

कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारत में फंसी पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी, जिसका किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था. राम भक्त का किरदार निभाने वाले सलमान खान मुन्नी को बिना वीज़ा पासपोर्ट के पड़ोसी देश में जाकर छोड़ने जाते है.





5 साल पूरे होने पर सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस और डायेरक्टर कबीर खान ने फिल्में से जुड़े कुछ खास फोटोज शेयर कर यादों को ताजा किया. कबीर खान ने बजरंगी भाईजान के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘पांच साल बाद भी जापान के कई सिनेमाघरों में लगी हुई है.’





सलमान खान स्टारर 'बजरंगी भाईजान' एक ऐसी फिल्म है जिसने अपनी कहानी से देश भर में लाखों लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा ‘हमारी पहली फिल्म के 5 साल मना रहे हैं. बजरंगी भाईजान के ट्रेलर और यादगार क्लिप के जरिए दोबारा उन पलों को याद करें.’



आपको बता दें, बजरंगी भाईजान की कहानी एस एस राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी थी. वहीं इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी रिपोर्टर का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए भी पहले इमरान हाशमी को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने ये कहकर फिल्म रिजेक्ट कर दी कि उनका रोल इसमें काफी छोटा है.





वर्क फ्रंर्ट की बात करें तो सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘राधे’ की फिल्म के बचे हुए सीन्स और सॉन्गस को जल्द शूट करने वाले हैं. इसके अलावा सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस भी सितंबर से शुरु हो रहा है.