फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स के बीच मन-मुटाव और झगड़े की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही एक किस्सा ऋषि कपूर और सलमान खान से जुड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों के बीच एक समय में तनाव बहुत ज्यादा हो गया था.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच दुश्मनी तब शुरू हुई जब रणबीर कपूर ने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा था. खबरों के मुताबिक एक पब में सलमान और संजय दत्त पार्टी कर रहे थे. इस बीच यहां रणबीर कपूर भी अपने दोस्तों के साथ आ गए. लेकिन सलमान और रणवीर के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई.


कहा जाता है कि सलमान ने रणबीर को चांटा तक मार दिया था. बताया जाता है कि इस घटना के बाद सलीम खान ने ऋषि कपूर से माफी मांगी थी जिसके बाद मामला शांत हो गया था. लेकिन इसके बाद एक बार फिर दोनों के रिश्तों में तनाव आया. कहा जाता है कि सलमान और कैटरीन के ब्रेक की वजह रणबीर थे.


मीडिया की खबरों के मुताबिक इसके बाद सोनम की रिसेप्शन पार्टी में सलमान ने ऋषि कपूर क साथ कुछ खास व्यवहार नहीं किया. इस बात की शिकायत ऋषि कपूर ने सोहेल खान की पत्नी सीमा खान से कर दी लेकिन ऋषि को शिकायत करते सलमान ने सुन लिया और वो गुस्से में आ गए. बस फिर क्या था ऋषि और सलमान के बीच कहा सुनी हो गई. कहत हैं इसके बाद सलमान ने यह कह दिया था कि इंडस्ट्री के कुछ लोग मेरे घर पर कभी भी वेलकम नहीं होंगे.


हालांकि यह दुश्मनी, ये नफरतें तब खत्म हो गई जब सलमान ने ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनी. सलमान ने ट्वीट करते हुए कहा था, आपकी आत्मा को शांति मिले चिंटू सर, कहा सुना माफ, परिवार और दोस्तों को हिम्मत,रोशनी और शांति मिले.


यह भी पढ़ें:


इस वजह से ऋषि कपूर को मिली थी ‘बॉबी’, आर्थिक तंगी के कारण बड़े स्टार को नहीं ले सकते थे राजकपूर