Salman Khan Bigg Boss Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 15' का जैसे-जैसे फाइनल पास आता जा रहा है, वैसे ही शो में माहौल गरमा गया है. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) का दिमाग भी गरमा जाता है. सलमान खान बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) की क्लास लगा देते हैं. अभिजीत बिचुकले को पहले भी कई बार उनके बुरे व्यवहार के लिए वार्न किया गया है. लेकिन इस बार वार्निंग के साथ उनकी जमकर क्लास लगने वाली है. सलमान खान (Salman Khan) गुस्से में अभिजीत से कह देते हैं कि तुम्हारे बाल पकड़कर घर से बाहर निकालूंगा. 


दरअसल, 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15 Promo) का लेटेस्ट प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) खूब गुस्से में नजर आ रहे हैं. सलमान खान बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिजीत से कहते हैं कि 'बिचुकले जो आपने गंदी-गंदी गालियां दी, अगर कोई आपके परिवार को दे तो कैसा लगेगा.'






Urvashi Dholakia से लेकर Shilpa Shinde तक आर्थिक तंगी की वजह से हो चुके हैं पाई-पाई को मोहताज, लिस्ट में कई बड़े नाम


सलमान खान (Salman Khan) ने बिचुकले को वार्न करते हुए कहा कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो मिड वीक में बालों से पकड़कर बाहर करुंगा. सलमान इतना कह ही रहे होते हैं कि बिचुकले उनकी बात में कुछ  कहने लगते हैं, जिसपर सलमान उन्हें टोक देते हैं. सलमान खान (Salman Khan Anger) कहते हैं कि अगर तुम्हारा यही व्यवहार जारी रहा तो घर में घुसकर मारुंगा. 


सलमान खान (Salman Khan) का गुस्सा देखने के बाद अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) कहते हैं कि भाड़ में जाए ऐसा शो. अभिजीत के यह कहने के बाद 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का माहौल काफी गरमा जाता है. अब शो में क्या नया ड्रामा होने वाला है वो तो लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद ही सामने आएगा. 


Divyanka Tripathi Break Up: शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका त्रिपाठी का हुआ था बुरा हाल, कहा- 'मेरे अंदर तूफ़ान था'