कई बार गुस्से में Salman Khan ने दी है बिग बॉस छोड़ने की धमकी
Bigg Boss: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस के सीजन 15 को होस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन कई बार उन्होंने गुस्से में आकर शो को छोड़ने की बात कही है.
![कई बार गुस्से में Salman Khan ने दी है बिग बॉस छोड़ने की धमकी Salman Khan angrily threatened to quit Bigg Boss कई बार गुस्से में Salman Khan ने दी है बिग बॉस छोड़ने की धमकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/19/a1f2b23dd7e23d0f497d5312251df863_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Salman Khan Show Bigg Boss: बॉलीवुड के दंबग खान यानी सलमान खान ने साल 2010 में लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस को होस्ट करना शुरू किया था. सलमान के अलावा इस शो को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन और फराह खान होस्ट करते हुए दिखाई दे चुके हैं. सलमान जिस तरह से कंटेस्टेंट्स को अपने फनी डांस और अपनी फनी बातों से मनोरंजन करते हैं. उसी तरह से वो ये उम्मीद करते हैं कि हर एक कंटेस्टेंट उनकी रिस्पेक्ट करें. बिग बॉस सीजन 15 में सलमान खान को एक बार फिर से शो को होस्ट करते देख फैन्स के लिए एक बड़ी राहत थी. कई बार सलमान ने वीकेंड के वार में गुस्से में आकर शो को छोड़ने पर विचार बना लिया था.
View this post on Instagram
शो की शुरुआत में ही सलमान खान को शो को होस्ट करने की उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. जब बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट एक बुरे झगड़ो में पड जाते है. बीबी घर के अंदर कंटेस्टेंट ने कई नियम तोड़ थे. ये सब देख सलमान ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में ये कहते हुए मंच छोड़ दिया, ‘मैं चाहता हूं कि अब ये शो कोई और होस्ट करे.’ इस सीजन के लोकप्रिय चेहरे सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज़, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा थे.
बीबी 12 के एक एपिसोड में कंटेस्टेंट सुरभि राणा, सबा खान, सृष्टि रोडे और शिवाशीष मिश्रा एक-दूसरे के साथ हिंसक हो गए और उसके बाद जो हुआ वो सुखद नहीं था. अगले हफ्ते सलमान ने चार कंटेस्टें ट को उनके आक्रामक व्यवहार के लिए फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि ये वो शो नहीं है जिसका वो हिस्सा बनना चाहते हैं.
बिग बॉस सीजन 10 में सलमान ने कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के व्यवहार को देखकर धमकी दी थी कि अगर वो किसी भी शो में नज़र आएंगी तो सलमान खान कलर्स चैनल से नाता तोड़ देंगे. प्रियंका जग्गा की भद्दी टिप्पणी से सलमान खान काफी गुस्से में आ गए थे और फिर सलमान ने अपनी बीबी टीम से उन्हें शो से बेदखल करने के लिए कहा था.
बिग बॉस सीजन 7 में सबसे हेटेड कंटेस्टेंट थे. तनीषा मुखर्जी, गौहर खान, अरमान मलिक और कुशाल टंडन सीजन के लोकप्रिय चेहरे थे. एक घटना जिसने सलमान को बीबी छोड़ने पर विचार करने के लिए प्रेरित किया, वो थी तनीषा की कुशाल के साथ लड़ाई. एक टास्क के दौरान तनीषा ने कुशाल को उस पर कचरा फेंकने के लिए धक्का दिया. वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने तनीषा की गलती को सही ठहराया और कुशाल को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने यहां तक कहा कि ये आखिरी बार होगा जब वो शो में आएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)