पिछले 75 सालों से हिंदी सिनेमा पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. बॉलीवुड ने इतने सालों में अनगिनत एक्टरों को जन्म दिया है, जिनमें से कुछ यहां के बादशाह बन गए तो कुछ गुमनाम हो गए. अपनी कड़ी मेहनत और उम्दा एक्टिंग के दम पर कई अभिनेता आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. यहां कई ऐसे अभिनेता भी है जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैऔर यही वजह है कि उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती है. आज हम भी आपको ऐसे ही कुछ अभिनेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं,जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक अलग और सफल मुकाम पर पहुंचाया है.


वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, जिन नामों को बॉलीवुड इतिहास की किताबों में सबसे ऊपर जगह दी गई है, उनमें दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, राज कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान शामिल हैं, इसके बाद 8, 9 और 10वें स्थान के लिए राजेश खन्ना, जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, राजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रितिक रोशन, अक्षय कुमार और अजय देवगन के नाम पर बहस जारी है. वहीं बात करें सोशल मीडिया तो पिछले कई दिनों से यहां पर उन सुपरस्टार्स की बात हो रही है जिन्होंने भारत के आजाद होने के बाद से लेकर अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में की है. तो चलिए आपको मिलवाते हैं उन सुपरस्टार्स से-


छठे स्थान पर है- ऋतिक रोशन


ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में अपना करियर 20 साल पहले फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से शुरू किया था. पहली ही फिल्म में ऋतिक ने ये दिखा दिया था कि वो सिर्फ अपने पिता के नाम के सहारे नहीं बल्कि अपनी मेहनत के बल पर बॉलीवुड में आए है. उनकी मेहनत औऱ सफलता इस बात से भी साबित होती है कि उन्होंने 20 साल के छोटे से करियर में 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में बॉलीवुड को दी है. जिनमें कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, धूम 2 और वॉर शामिल हैं. इसी के साथ ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वो इकलौते ऐसे एक्टर है जिन्होंने ना सिर्फ अपने सीनीयर बल्कि इंडस्ट्री के तीनों खान यानि सलमान, शाहरुख और आमिर को भा कड़ी टक्कर दी है.


पांचवें स्थान पर है- धर्मेंद्र, शाहरुख खान और राज कपूर


इस लिस्ट में पांचवें स्थान बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और राज कपूर है. दोनों ही स्टार्स की फैन फॉलोइंग एक-दूसरे को टक्कर देती है. एक बॉलीवुड पर राज करता है तो दूसरा लोगों के दिलों पर. बात करें फिल्मों की तो धर्मेंद की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पत्थर के फूल, आंखें, सीता और गीता, शोले और हुकुमत शामिल हैं, तो वहीं शाहरुख खान की इसमें दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, देवदास, वीर जारा और ओम शांति ओम शामिल है. शाहरुख खान की साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसके साथ ही शाहरुख विदेशों में भी भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म स्टार माने जाते हैं.  राज कपूर के पास भी एक अभिनेता की तौर पांच और एक निर्देशक के तौर पर 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में हैं, जिसमें आजादी के बाद की बरसात, आवारा, श्री 420, अनाड़ी और संगम शामिल हैं, जबकि निर्देशक के रूप में उनकी बॉबी और राम तेरी गंगा मैली शामिल है.


चौथ स्थान पर है – अमिताभ बच्चन


इसमें चौथे स्थान पर सदी के महानायक यानि अमिताभ बच्चन है. अमिताभ हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं,जिनके फैन हर उम्र के लोग है. अमिताभ की इसमें छह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में है. जिसमें रोटी कपडा और मकान, शोले, अमर अकबर एंथनी, मुक़द्दर का सिकंदर, सुहाग और कुली शामिल हैं.


तीसरे स्थान पर है - आमिर खान


आमिर खान हिंदी सिनेमा के वो सितारे है जो अपनी हर फिल्म में लीक से हटकर काम करते है. साल में सिर्फ एक या दो फिल्म करने वाले आमिर अपनी दर्शकों का पूरा ख्याल रखते हैं औऱ हर फिल्म में उनको एक खास मैसेज भी देते हैं.अपने 32 साल के लंबे करियर में उनकी सात फिल्मों को साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में देखना कोई हैरानी की बात नहीं है.इसमें उनकी फिल्म दिल, राजा हिंदुस्तानी, गजनी, 3 इडियट्स, पीके, धूम 3 और दंगल शामिल हैं.


 दूसरे स्थान पर है - दिलीप कुमार


दिलीप कुमार का नाम हिंदी सिनेमा के इतिहास में हमेशा ही सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. हिंदी सिनेमा को पूरी दुनिया में फेमस करने में दिलीप कुमार का सबसे ज्यादा योगदान रहा है.आज भी लोग उनकी एक्टिंग के कायल है. यही वजह है कि वो इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है और उन्होंने बॉलीवुड को 9 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में दी हैं, जिसमें जुगनू, शहीद, आन, मधुमती, मुगल-ए-आज़म, गंगा जमुना, क्रांति, विधाता और कर्मा शामिल हैं.


पहले स्थान पर है – सलमान खान


बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान इस लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए पहले नबंर पर पहुंच गए है. 30 साल के अपने करियर में सलमान ने बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल कर लिया है जिसका सपना हर इंसान देखता है. सलमान का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है. सोशल मीडिया पर लोग सलमान की हर फोटो और वीडियो ट्रेंड करती है. सलमान के 30 सालों की मेहनत ही है कि उनकी 10 फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली है. जोकि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक रिकॉर्ड है. उनकी इस लिस्ट में मैंने प्यार किया, साजन, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, नो एंट्री, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और टाइगर ज़िंदा है, शामिल हैं. बताते चलें कि अजय देवगन की साल 2020 में आई तन्हाजी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी है, वहीं अक्षय कुमार का खाता खोलना बाकी है,वहीं दूसरी तरफ राजेश खन्ना की आराधना और हाथी मेरे साथी में भी साल की 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में में शामिल हुई हैं। इसके साथ ही सनी देओल की भी बॉर्डर और गदर में साल के 2 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्मों में की लिस्ट में शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Kangana-Hrithik विवाद: 4 साल बाद फिर तेज होगी केस की जांच, जानिए पूरा मामला


जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए वर्कशॉप का आयोजन करेंगे इम्तियाज अली, बोले-यहां के लोगों में है बेमिसाल क्रिएटिव स्किल्स